Headlines

भारत की मिट्टी के कण-कण और जन जन का मैं पुजारी हूं-मोदी

प्रधानमंत्री का अयोध्या धाम में हुआ भव्य स्वागत,15 हजार करोड़ से ज्यादा विकास परियोजनाओं की दी सौगात
(अमिताभ श्रीवास्तव) समृद्धि न्यूज़ अयोध्या।
शनिवार को अयोध्या को बड़ी सौगात देने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अयोध्या जी के सभी लोगों को मेरा प्रणाम।आज पूरी दुनिया उत्सुकता के साथ 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है,ऐसे में अयोध्यावासियों में ये उत्साह ये उमंग बहुत स्वाभाविक है।भारत की मिट्टी के कण कण और भारत के जन-जन का मैं पुजारी हूं और मैं भी आपकी तरह उतना ही उत्सुक हूं। हम सभी का यह उत्साह ये उमंग थोड़ी देर पहले अयोध्या की सड़कों पर भी पूरी तरह नजर आ रहा,ऐसा लगता था कि पूरी अयोध्या नगरी ही सड़क पर उतर आयी हो।ये प्यार ये आर्शीवाद के लिए मैं आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।मेरे साथ बोलिए सियावर रामचंद्र की, सियावर रामचंद्र की,सियावर रामचन्द्र की जय।
प्रधानमंत्री के नवनिर्मित हवाई अड्डे पर पहुंचने पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,जनरल बी.के.सिंह व सांसद लल्लू सिंह आदि ने स्वागत किया।प्रधानमंत्री अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत नवनिर्मित अन्तर्राष्ट्रीय महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डा पर उतरे तथा उसके तत्काल बाद 16 किलोमीटर तक रोड शो एवं अगले चरण में अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया तथा वंदे भारत व अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।शहर के रोड शो में प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया जिसमे आमजनों में विशेष उत्साह था।प्रधानमंत्री ने धर्म पथ, राम पथ,राम जन्मभूमि पथ आदि का अवलोकन किया तथा लोगों का अभिवादन किया तथा प्रधानमंत्री आवास के राजघाट मोहल्ले के लाभार्थियों से मुलाकात की एवं उनके आवास के विकास के बारे में जानकारी ली जिसमें लाभार्थियों ने मुक्त कंठ से प्रधानमंत्री की,इस योजना की,सरकार की एवं अधिकारियों की सराहना की।प्रधानमंत्री अगले चरण में पुनः हवाई अड्डे पर पहुंचे और हवाई अड्डे का लोकार्पण किया।यह अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा महर्षि वाल्मीकि के नाम पर किया गया जो आदि रामायण वाल्मीकि रामायण के रचयिता और त्रेतायुग के महान ऋषियों में एक थे। इसके बाद प्रधानमंत्री ने आयोजित रैली में भाग लिया।प्रधानमंत्री ने सभी का अभिवादन कर अपने सम्बोधन में कहा कि अयोध्या का नया विकास नये अध्याय का सृजन कर रहा है तथा आज का दिन देश के इतिहास में 30 दिसम्बर की यह तारीक बहुत ही ऐतिहासिक रही है।आज के ही दिन 1943 में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस ने अण्डमान में झंडा फहराकर भारत की आजादी का जयघोष किया था। आजादी के आंदोलन से जुड़े ऐसे पावन दिवस पर आज हम आजादी के अमृतकाल के संकल्प को आगे बढ़ा रहे है।आज विकसित भारत के निर्माण को अयोध्या नगरी से नई ऊर्जा देंगे आज यहां 15 हजार करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यो का शिलान्यास/लोकार्पण हुआ। आधुनिक अयोध्या को देश के नक्शे पर फिर से गौरव के साथ स्थापित करेंगे।कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच यह कार्य अयोध्यावासियों के अथक परिश्रम का परिणाम है।मैं अयोध्या वासियों को इन परियोजनाओं के लिए अनेक अनेक बधाई देता हूं।मेरे परिवारजनों दुनिया में कोई भी देश हो अगर उसे विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचना है तो उसे अपनी विरासत को संभालना ही होगा।हमारी विरासत हमें प्रेरणा देती है हमें सही मार्ग दिखाती है इसलिए आज का भारत पुरातन और नूतन दोनों को आत्मसात करते हुये आगे बढ़ रहा है। अयोध्या नगरी की इस पुरातन पहचान को हमें आधुनिकता से जोडकर वापस लाना है क्योंकि आने वाले समय में अयोध्या नगरी अवध क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे यूपी के विकास को यह हमारी अयोध्या दिशा देने वाली है। अयोध्या में श्री राम का भव्य मंदिर बनने के बाद यहां आने वाले लोगों की संख्या में बहुत बडी वृद्धि होगी।इसे ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार अयोध्या में हजारों करोड़ रूपों के विकास कार्य कर रही है।अयोध्या को स्मार्ट बन रही है।आज अयोध्या में सडकों का चैडीकरण हो रहा है।नए फुटपाथ बना रहे हैं आज अयोध्या में नए ओवरब्रिज बना रहे हैं।नए पुल बना रहे हैं अयोध्या को आसपास के जिलों से जोड़ने के लिए भी यातायात के साधनों को सुधारा जा रहा है साथियों आज मुझे अयोध्या धाम एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने का सौभाग्य मिला है।मुझे खुशी है कि अयोध्या एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया है।महर्षि वाल्मीकि ने हमें रामायण के माध्यम से प्रभु श्री राम के कृतित्व एवं चरित्र से परिचय करवाया।प्रधानमंत्री ने कहा कि मकर संक्रांति के दिन से पूरे देश के छोटे-मोटे सब तीर्थ स्थलों पर स्वच्छता का एक बहुत बड़ा अभियान चलाया जाना चाहिए हर मंदिर हिंदुस्तान के हर कोने में हमें उसकी सफाई का बयान मकर संक्रांति 14 जनवरी से 22 जनवरी तक हमें चलना चाहिए।आजकल कुछ लोग मुझसे पूछते हैं कि मोदी की गारंटी में इतनी ताकत क्यों है मोदी की गारंटी में इतनी ताकत इसलिए है क्योंकि मोदी जो कहता है वह करके देने के लिए जीवन खपा देता है मोदी की गारंटी पर आज देश को इसलिए भरोसा है क्योंकि मोदी जो गारंटी देता है उसे पूरा करने के लिए दिन-रात एक कर देता है यह अयोध्या नगरी भी तो इसकी साक्षी है और मैं आज अयोध्या के लोगों को फिर से विश्वास दूंगा इस पवित्र धाम के विकास में हम कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।श्री राम हम सभी पर आशीर्वाद रखें इसी कामना के साथ अपने वाणी को विराम देता हूं प्रभु श्री राम के चरणों में प्रणाम करता हूं और आप सबको विकास कार्यों की बधाई देता हूं।
*योजना का विवरण-

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जनपद अयोध्या में केन्द्र सरकार की कुल 14 योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया है,जिसकी कुल लागत 11284.91 करोड़ रुपए है,जिसमें से 12 परियोजनाओं का लोकार्पण जिसकी कुल लागत 10769.88 करोड़ रुपए है तथा 02 परियोजनाओं का शिलान्यास जिसकी कुल लागत 515.03 करोड़ रुपए है।राज्य सरकार के कुल 31 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया है,जिसकी कुल लागत 4426.51 करोड रूपए है,जिसमें से 22 परियोजनाओं का लोकार्पण जिसकी कुल लागत 1676.68 करोड़ रुपए एवं 09 परियोजनाओं का शिलान्यास जिसकी कुल लागत 2749.83 करोड़ रुपए है। इस प्रकार केन्द्र एवं राज्य सरकार की कुल 45 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया है,जिसकी कुल लागत रू0 15711.42 करोड़ रुपए है।प्रधानमंत्री ने जल शक्ति,नागरिक उड्डयन,पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस,सड़क परिवहन एवं राजमार्ग,रेलवे, धर्मार्थ कार्य,चिकित्सा शिक्षा, लोक निर्माण,नगर विकास,गृह विभाग,भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण लखनऊ,नियोजन विभाग,आयुष विभाग,आवास एवं शहरी नियोजन,नगर विकास, रसायन एवं पेट्रो रसायन,पर्यटन आदि विभाग की परियोजनायें शामिल है।

अयोध्या की सड़कों पर मोदी का हुआ अभूतपूर्व स्वागत, साधु संतों ने भी की पुष्पवर्षा
मोदी की मुस्कान पर फिदा हुई अयोध्या
कड़ाके की ठंड में भी न डिगा विश्वास, लोग बोलेरू मोदी है तो मुमकिन है
गुलाब की पंखुड़ियों संग अयोध्या का हर दिल बोला मोदी-मोदी
साधु-संतों से लेकर सड़कों पर खड़े जनमानस ने प्रधानमंत्री को सिर-आंखों पर बिठाया
शीश झुकाकर मोदी ने किया अयोध्यावासियों का अभिवादन
राह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, शंखनाद से हुआ भव्य स्वागत

कड़ाके की ठंड भी अयोध्यावासियों का हौसला न डिगा सकी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीदार को समूची अयोध्या उमड़ पड़ी।रामनगरी में अभूतपूर्व स्वागत स्वागत से अभिभूत नरेंद्र मोदी ने भी शीश झुकाकर अयोध्यावासियों का अभिवादन किया।आलम यह रहा कि मोदी की मुस्कान पर फिदा रामनगरी ने गुलाब की पंखुड़ियों संग उनका स्वागत किया और मोदी-मोदी की गूंज से अयोध्या को गुंजायमान कर दिया।रास्तों में लगे फूलों की खुशबू में भी आज अलग ही महक थी, क्योंकि अयोध्या के पुनर्विकास के नायक खुद यहां मौजूद रहे।
अयोध्या में आज अलग ही उमंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर अलग ही उमंग अयोध्या वासियों के मन में था। बच्चों हो या बुजुर्ग,महिलाएं हों या युवतियां,सभी पीएम मोदी की एक झलक पाने को आतुर दिखीं। धर्मपथ से लेकर राम पथ होते हुए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचने के दौरान बच्चे भी जय जय श्री राम के साथ मोदी-मोदी की गूंज करते रहे।पीएम मोदी ने भी बच्चों को निराश नहीं किया।वे भी यहां के लोगों का अभिवादन करते रहे।
मोदी को देख खिल उठे अयोध्या के जनमानस के चेहरे
रोड शो में पीएम मोदी के चेहरे पर मुस्कान रही,जिसने समूचे अयोध्यावासियों का दिल जीत लिया। मोदी की मुस्कान पर फिदा अयोध्या में मोदी-मोदी की गूंज सुनाई दी।अयोध्या की सड़कों पर मोदी का यह स्वागत और भी महत्वपूर्ण हो गया,क्योंकि इसके बाद मोदी जब आएंगे तो रामलला को उनके दिव्य-भव्य मंदिर में विराजमान करेंगे।
लता चैक पर साधु-संतों ने की पुष्पवर्षा
यूं तो पूरे रोड शो के दौरान पीएम पर जोरदार पुष्पवर्षा हुई, लेकिन लता चैक पर भी साधु-संतों ने पीएम मोदी पर पुष्पवर्षा भी की और उन्होंने आशीर्वाद भी दिया। अयोध्या की नई पहचान बन चुके लता चैक पर भी आम जनमानस की भीड़ ने जोरदार स्वागत किया। यहीं से पीएम अयोध्या रेलवे स्टेशन के लिए मुड़े तो यहां फूलों से बनी गणपति की छवि काफी आकर्षित कर रही थी। वैसे,आज अयोध्या का श्रृंगार काफी अद्भुत था जिसने भी देखा, यह श्रृंगार देख मनमोह उठा। रास्ते-रास्ते में बने तोरण द्वार और संत-साधु और आमजन ने अपने मन में भी मोदी को बसा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *