फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सातनपुर मंडी में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा ईवीएम की निगरानी सोमवार को जिला उपाध्यक्ष रमेश चंद कठेरिया व छात्र सभा के जिलाध्यक्ष हर्ष गंगवार व सदर विधानसभा अध्यक्ष चंद्रेश राजपूत एवं कमालगंज के नगर अध्यक्ष बिल्लू श्रीवास्तव, तस्लीम खान ने की। सातनपुर मण्डी में चप्पे-चप्पे पर पैरामिलेट्री फोर्स तैनात है। ईवीएम की निगरानी के लिए समाजवादी पार्टी की प्रत्येक दिवस पर टीम पहुंचकर मण्डी के गेट के पास निगरानी कर रही है। सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से एलईडी पर कार्यकर्ता जमे रहते है और निगरानी करते है। रात्रि में भी एमपी सिंह शाक्य सहित अन्य कार्यकर्ता निगरानी में डटे हुए है। गेट के पास पुलिस का अलग से पहरा है। आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है।
रमेश चन्द्र कठेरिया व हर्ष गंगवार सहित सपा नेताओं की ईवीएम की निगरानी
