फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। डीपीएस इंटर कालेज मूसाखिरिया में मां सरस्वती प्रतिमा का अनावरण किया गया। मुख्य अतिथि भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर रहे। विशिष्ठ जिला विद्यालय निरीक्षक व अध्यक्षता एडीएम सुभाष चन्द्र प्रजापति ने की। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रधानाचार्य शिवओम द्विवेदी ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र पहनाकर मां सरस्वती की मूर्ति भेंटकर सम्मानित किया। विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि प्रोजेक्ट अलंकार में जो विद्यालय सहयोग मांगेगा मैं पूर्ण रुप से तैयार हूं। प्रबंधक पुत्र डा0 सौरव कटियार ने आभार व्यक्त किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि सभी लोग अच्छा पठन-पाठन करें, जिससे यहां के बच्चे पूरे प्रदेश में नाम रोशन करें। अध्यक्षता करते हुए एडीएम सुभाष चन्द्र प्रजापति ने कार्यक्रम की सराहना की। इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रेमपाल सिंह, ओमपाल सिंह, करुणेन्द्र सिंह, विश्वमोहिनी पाण्डेय, डा0 महेश चन्द्र राजपूत, उमाशंकर, मनोज श्रीवास्तव, कुलदीप दुबे, विजेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे। आभार प्रधानाचार्य शिवओम द्विवेदी ने व्यक्त किया।
डीपीएस इं0का0 मूसाखिरिया में मां सरस्वती प्रतिमा का हुआ अनावरण
