
*क्षेत्रीय विधायक व रेलवे अधिकारी भी रहे मौजूद
कंपिल, समृद्धि न्यूज। सांसद, क्षेत्रीय विधायिका व रेलवे के अधिकारियों ने रुदायन स्टेशन पर बने फुट ओवरब्रिज (पुल) का शुभारंभ किया एवं स्टेशन व ब्रिज का निरीक्षण कर छोटी मोटी खामियों को दूर करने के निर्देश दिए।
क्षेत्र के गांव रुदायन में स्थित रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर सुरक्षित एवं आरामदायक आवागमन की सुविधा के लिए एक फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य कराया गया था। जिसका रविवार सायं मण्डल दूर संचार एवम् सिग्नल इंजीनियर चित्रार्थ, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय विपिन कुमार यादव, सहायक परिचालन प्रबंधक कु0 रिकिता, सांसद मुकेश राजपूत, विधायिका डा0 सुरभि आदि ने संयुक्त रूप से पट्टिका का अनावरण व फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान सांसद मुकेश राजपूत ने कहा इससे लोगों को आने जाने की समस्या का निस्तारण हो जाएगा। ओवर ब्रिज में कुछ कमियां रह गई हैं। जिन्हें जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। ग्रामीणों के अनुरोध पर रेलवे स्टेशन के निकट से निकली रोड को भी चौड़ा करने का निर्देश दिया। विधायिका डा0 सुरभि ने कहा उनके पिता रेलवे में अधिकारी थे। जिससे उनका लगाव बचपन से लेकर अब तक रेलवे से है। उन्होंने कहा कि इससे यात्रियों को आने जाने की सुविधा मिलेगी। इस दौरान डा0 अजीत गंगवार, विवेक चौहान, सत्यवध्र्न सिंह, बबलू शुक्ला, अलोक राजपूत, स्वदेश राजपूत, राजकुमार सिंह चौहान, शहाना बेबी, लालाराम शाक्य सहित अनेक क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।