फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मऊदरवाजा थाना पुलिस ने युवक दिलीप द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में सांसद प्रतिनिधि एवं दीवान व सिपाही को जेल भेज दिया है। मऊदरवाजा थाना अध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि मुकदमे के आरोपी दीपान महेश उपाध्याय, सिपाही जसवंत एवं सांसद प्रतिनिधि रजनेश राजपूत को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया। अदालत ने अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। मालूम हो कि थाना मऊदरवाजा के ग्राम छेदानगला निवासी राम रहीश राजपूत के युवा पुत्र दिलीप राजपूत ने बीते दिनों घर में पुलिस पिटाई से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली थी। राम रहीश ने इस मामले में दीवान महेश उपाध्याय, सिपाही जसवंत सिंह, दिलीप के ससुर बनवारी लाल एवं उनकी मदद करने वाला जहानगंज के ग्राम आलूपुर निवासी रजनेश राजपूत के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
के मामले में सांसद प्रतिनिधि व सिपाही गये जेल
