फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर पालिका परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत दूसरे दिन कर अधीक्षक जगजीवन राम के नेतृत्व में लालगेट से आवास विकास तक अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कई लोगों का सामान जब्त किया गया। साथ ही पांच दुकानदारों से 4200 रुपये का जुर्माना वसूला गया। कर अधीक्षक जगजीवन राम ने बताया कि व्यापारी स्वयं जागरुक हो और अतिक्रमण न करें। बार-बार मना करने के बाद जो दुकानदार अतिक्रमण करते है उन पर जुर्माना लगाया जायेगा और कार्यवाही की जायेगी। आवास विकास चौकी इंचार्ज के साथ अतिक्रमण हटाया गया। सामान हटाने के दौरान कई लोगों से नोकझोंक हुई। पुलिस प्रशासन के सहयोग से कई दुकानदारों की फुटपाथ पर पड़ी बेंच, बोर्ड, तखत आदि सामान को जब्त किया गया। इसके बावजूद भी अगर दुकानदार नहीं माने तो पुन: अभियान चलाकर कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।
नगर पालिका ने हटवाया अतिक्रमण, दुकानदारों पर लगाया जुर्माना
