समधन, समृद्धि न्यूज़। सोमवार को समधन नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष प्रतिनिधि अखलाक हुसैन सिद्दीकी ने जनता की समस्याओं को सुनकर उनका समय से निस्तारण करवाने का भरोसा दिलाया गया अखलाक हुसैन सिद्दीकी ने नगर पंचायत कार्यालय में बैठकर नगर की जनता से मोहल्लों में बिजली व पानी,जलभराव जैसी आदि समस्याओं को सुना और उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों की समस्याओं का समय से निस्तारण होगा कार्यालय के किसी भी कर्मचारी द्वारा बिना किसी भेदभाव से जनता की फरियाद सुनी जा रही है आगे उन्होंने कर्मियों से कहा की जनता की समस्या को किसी भी तरह नजर अंदाज न किया जाए और समय से उनका निस्तारण किया जाए। इस अवसर पर पूर्व सभासद फैहमीर हुसैन, अशफाक हुसैन,रामलखन, अंकित गुप्ता, करिया, सलमान,मानू , रियाज़ अहमद, पप्पू आदि मौजूद रहे।