अध्यक्ष ने कहा मानव सेवा सर्वोपरि, मैं खुशनसीब हूँ जो मानव सेवा का मौका मिला
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। गलन भरी सर्दी में ठिठुर रहे आम जनमानस की हिफाजत को लेकर नगर पंचायत नवाबगंज कार्यालय ने एक दर्जन से स्थानों पर अलाव जलवाए। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत ने कहा मानव सेवा सर्वोपरि किसी को नहीं मिलती है, मैं खुशनसीब हूं जो मानव सेवा का मौका मिला।

जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से सर्दी का दौर जारी है। इसके साथ ही घने कोहरे का प्रकोप आम जनमानस को ठिठुरने पर मजबूर कर रहा है। जगह-जगह लोग निजी स्तर पर अलाव जलाकर सर्दी दूर करते हुए देखे जा रहे हैं। आम जनमानस भी सर्दी के लगातार बढ़ रहे सितम को देखते हुए प्रशासन से अलाव जालवाने की मांग कर रहा था। उधर नगर पंचायत कार्यालय नवाबगंज अध्यक्ष अनिल राजपूत ने लगातार बढ़ रहे सर्दी के सितम को देखते हुए नगर पंचायत कार्यालय नवाबगंज के नगर के विभिन्न स्थानों पर व सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की आदेश दिए थे। नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा एक दर्जन स्थानों पर अलाव जलाए गए हैं। जिसमें थाना व चौराहा तिराहा, नवाबगंज मोहम्दाबाद रोड चौराहा, बबना रोड तिराहा, मंझना रोड ब्रह्मदेव मंदिर के पास, मैन मार्केट मस्जिद के पास नवाबगंज सीएचसी, बर्तल रोड, रामलीला गेट के पास, अचरा तिराहा सब्जी मंडी के पास के अलावा अन्य स्थानों पर अलाव जलवाए गये। उधर सर्दी के प्रकोप से ठिठुर रहे आम लोगों को अध्यक्ष ने आश्वासन देते हुए कहा कि मानव सेवा सर्वोपरि है। सेवा का अवसर हर किसी को नहीं मिलता। मैं खुशनसीब हूँ जो मानव सेवा का अवसर मिला है। उन्होंने कहा आम जनमानस के जीवन से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है। सुरक्षा कार्य में सर्वोपरि है। इसे कर्तव्य के रूप में निभाते रहेंगे। निरीक्षण के दौरान सभी नगरवासियों को आश्वासन देते हुए कहा नगर पंचायत कार्यालय नवाबगंज की ओर से जलाए गये अलाव जिससे गरीब मजदूर किसान हर कोई राहत पा सकेगा। वैसे भी सर्दी के मौसम में अलाव गरीब मजदूर किसान हर किसी के लिए ढाल है। अलाव के जरिए गरीब मजदूर समय गुजार सकते हैं। निरीक्षण के दौरान लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनके स्तर की जो भी समस्याएं होंगी इसका निस्तारण कराया जाएगा।