नालंदा: बिहार के नालंदा में युवती की लाश बरामद हुई है. जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र क़े कन्या उच्च विद्यालय के पास सड़क किनारे झाड़ियों से शव मिला है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मृतका की पहचान सारे थाना क्षेत्र के ओनदा गांव निवासी संजय दास की 20 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतका के प्रेमी अमित कुमार (25 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपी शेखपुरा जिले के ताई गांव का रहने वाला है. वहीं, जिस ई-रिक्शा से वह सूटकेस में शव को भरकर लाया था, उसके चालक को भी ढूंढा जा रहा है.
जानकारी क़े अनुसार नालंदा पुलिस को मंगलवार को जब हत्या की गुप्त सूचना मिली तो वह जांच में जुट गई. बुधवार सुबह पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया. जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्या के रहस्य से पर्दा उठा दिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने लड़की का शव बरामद कर लिया. हालांकि वह सूटकेस बरामद नहीं हो सका. शक है कि सूटकेस नया होने की वजह से कोई उसे उठाकर चला गया.
हैरानी की बात य है कि जिस किराए के मकान से शख्स ने प्रेमिका की धारदार हथियार से हत्या की, उसके मालिक को भी वारदात की भनक तक नहीं लगी.जबकि वहां पर खून के निशान मौजूद थे. इसीलिए उनको भी पुलिस संदिग्ध मान रही है. हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है. वह भैंसासुर में किराए के कमरे में रहकर निजी कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी. वहीं आरोपी अमित कुमार उसकी उम्र 25 साल है. वह मालती बीएड कॉलेज में जॉब करता था. जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लड़की के परिवार को जब इस बारे में पता लगा तो वह उसकी शादी के लिए रिश्ते देखने में जुट गया. रविवार को पूजा को लड़का देखने आने वाला था. ये बात अमित को जैसे ही पता चली उसने पूजा की हत्या की साजिश रच डाली.