Headlines

मेजर एसडी सिंह मेडिकल काॅलेज में राष्ट्रीय संगोष्ठी

फर्रुखाबाद समृद्धि न्यूज। मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल में रसशास्त्र विभाग द्वारा महाविद्यालय में 25 मार्च शनिवार को राष्ट्रीय संगोष्ठी ‘‘रसोद्भव’’ का आयोजन किया जा रहा है। संगोष्ठी में लखनऊ व बरेली के आयुर्वेदाचार्य शिरकत करेंगे और महाविद्यालय के भावी चिकित्सकों को व्याख्यान देंगे।
यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सचिव डाॅ. शिव ओम दीक्षित ने बताया कि नेशनल सेमिनार में राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय लखनऊ के डाॅ. राजीव नारायण बिलास तथा एस.आर.एम. राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज बरेली के डाॅ. मनदीप जायसवाल मुख्य वक्ता के रूप शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं। नेशनल सेमिनार में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं भी अपने अपने विषय पर प्रस्तुति देंगे। प्राचार्य डाॅ.जाॅली सक्सेना तथा पीजी डीन डाॅ. सुनील कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित होगा। नेशनल सेमिनार के आयोजन से महाविद्यालय के विद्यार्थियों का ज्ञानवर्द्धन होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रो. डाॅ. अंजना दीक्षित, प्रो. डाॅ. शीलू गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी अनूप कुमार, डाॅ. अंकुर सक्सेना, डाॅ. उर्मिला मौर्या, डा. अविधा सिंह, डाॅ. इरिना एस चन्द्रन, डाॅ. अरुण कुमार पाण्डेय, बृजेश दीक्षित तैयारियों को अन्तिम रूप दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *