प्रशिक्षण में शस्त्र प्रशिक्षण के साथ कैडेट्सों ने सीखे गुर
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के कमांडिंग ऑफिसर तथा कैंप कमांडेंट कर्नल रोमिल शर्मा के निर्देशन में चल रहे कैंप में पहले दिन संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 34 में पीटी परेड के साथ एनसीसी कैडेट को प्राकृतिक आपदा के समय पुलिस के साथ तालमेल बिठाकर किस प्रकार से ट्रैफिक कंट्रोल करने की जानकारी दी गई।
लेफ्टिनेंट गिरजा शंकर ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के समय एनसीसी कैडेट की सुरक्षा प्रथम होती है। सभी एनसीसी कैडेट्स कमांडिंग ऑफिसर के निर्देशन पर, जिला शासन तथा पुलिस के साथ तालमेल बिठाकर पुलिस के निर्देशन मे आवश्यकता के अनुसार जिन जरूरत को पूरा करना होता है, उनकी पूर्ति करनी चाहिए। तथा भीड़ को इक_ा न होने दे, रोड ब्लॉक न हो, क्षतिग्रस्त स्थान पर वाहनों को सुचारू रूप से निष्कासित करवाएं। जैसे प्रमुख कार्य रहते हैं। जिसे एनसीसी कैडेट्स को टीम वाइज सावधानीपूर्वक करना चाहिए। साथ ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पीडि़तों को पहुंचने का कार्य सावधानीपूर्वक करना चाहिए। टीएसआई रजनेश कुमार द्वारा एनसीसी कैडेट्स को बताया गया कि वर्तमान में लापरवाहियों के चलते जनपद में 196 में से 92 ऐसे बाइक सवार थे, जिनकी मृत्यु एक्सीडेंट के दौरान लापरवाही के चलते हुई है। शेष बुरी तरह से घायल हुए हैं। साथ ही उन्होंने सभी एनसीसी कैडेट्स तथा युवकों को 18 साल उम्र पूर्ण होने से पहले बाइक ना चलाने के लिए निर्देशित किया तथा कभी भी सडक़ सुरक्षा के नियमों को न तोडऩे की बात कही। कप्तान संदीप माधव ने सभी सीसी का जिसको नियंत्रित करते हुए यातायात के नियमों को अच्छा सा पालन करने के लिए कहा। हेलमेट लगाने तथा एक सवारी से अधिक बाइक पर बैठा कर न चलाने के लिए प्रेरित किया गया। सूबेदार भीम सिंह, सूबेदार सुरेश सिंह, सूबेदार रंजीत सिंह, बीएचएम संजय सिंह तथा अन्य सैन्य अधिकारियों ने एनसीसी कैडेट्स को शस्त्र प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी फस्र्ट अफसर सतीश चंद्र, थर्ड अफसर अचल पाल सिंह तथा अमित दयाल उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण में एनसीसी कैडेट्सों को टै्रफिक नियमों से कराया गया अवगत
