Headlines

आधार कार्ड व अंक पत्र के मिलान के बिना नहीं होगा एनसीसी में इनरोलमेंट

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के कमान अधिकारी कर्नल अमरजीत सिंह मलिक तथा एडम अवसर कर्नल अमनदीप सिंह खारोड द्वारा बटालियन की समस्त उप इकाइयों के सहयोगी एनसीसी अधिकारियों की कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। नवीन सत्र 2025-26 हेतु एनसीसी कैडेट के एनरोलमेंट कराए जाने पर चर्चा हुई। कमान अधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि नवीन सत्र में केवल उन्हीं छात्रों का एनसीसी कैडेट में प्रवेश लिया जाएगा जिनके अंक पत्र, आधार कार्ड तथा भारतीय स्टेट बैंक में जीरो वैलेंस पर खोले गए खाते में नाम मैच कर रहा होगा। जिन छात्रों के इन तीनों में मिसमैच है, उनका एनसीसी में भर्ती होना संभव नहीं हो सकेगा। साथ ही उनके द्वारा यह भी निर्देशित किया गया की 31 जुलाई प्रवेश की अंतिम तिथि होगी। जिन छात्रों को एनसीसी में एनरोलमेंट करवाना है, वे आधार कार्ड, अंक पत्र तथा बैंक पासबुक में अपना तथा पिता का नाम मिलान करते हुए 31 जुलाई 2025 से पहले जिन विद्यालयों में एनसीसी संचालित हो रही है उनमें जल्दी से जल्दी प्रवेश लेकर आवेदन कर लें। इनरोलमेंट अगस्त के प्रथम सप्ताह तक संपन्न हो जाएंगे और इसी माह में परेड तथा क्लासेस भी प्रारंभ होनी हैं। द्वितीय रिफ्रेशर कोर्स पूरा करने के उपरांत तथा 15 वर्ष की एनसीसी में सेवा पूर्ण होने पर कैप्टन संदीप माधव को कमान अधिकारी कर्नल अमरजीत सिंह मलिक तथा एडम अफसर कर्नल अमनदीप सिंह खारोड द्वारा मेजर की रैंक लगाकर सम्मानित किया गया। बटालियन में अब दो मेजर हो गए हैं। सभी ने मेजर संदीप माधव को बधाई दी। वह एचएलबीएन इंटर कालेज छिबरामऊ में रसायन विज्ञान प्रवक्ता है। इस अवसर पर मेजर केके सिंह, कैप्टन बलविंदर सिंह, लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर, लेफ्टिनेंट चंचल शर्मा, लेफ्टिनेंट अवधेश प्रभु खोजी, लेफ्टिनेंट राजेश दुबे, लेफ्टिनेंट राजू अहिरवार, लेफ्टिनेंट विमल कुमार कोरी, केयरटेकर राजीव कुमार, डॉ0 सत्येंद्र कुमार, थर्ड अफसर अमित दयाल, संतोष शुक्ला, सीटीओ विकास पाल, सूबेदार मेजर नवीन कुमार, सूबेदार शैलेन्द्र सिंह, सूबेदार दिनेश सिंह, बीएचएम बृजराज सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *