विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता टीमों को किया गया पुरस्कृत
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 10 दिवसीय एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आरआरसी फतेहगढ़ में बुधवार को समापन हुआ। कैंप में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई। जिसमें क्विज प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक, ड्रिल कंटिजेंट, शूटिंग, लाइन डिसिप्लिन, वॉलीबॉल, योगा कंपटीशन, बेस्ट डिसिप्लिन कंपटीशन, बेस्ट कैडेट तथा ओवरऑल बेस्ट इंस्टीट्यूशन की प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक संपादन कराने में सहयोगी एनसीसी अधिकारियों में मेजर एसके माधव, लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर, लेफ्टिनेंट चंचल शर्मा, लेफ्टिनेंट शिल्की मिश्रा, चीफ अफसर सतीश चंद्र यादव, थर्ड अफसर संतोष शुक्ला तथा थर्ड अफसर नरेंद्र सिंह, जबकि 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के एडम अफसर तथा डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल अमनदीप सिंह खारोड के दिशा निर्देशन में कैंप इंचार्ज सूबेदार मेजर नवीन कुमार, सूबेदार सुरेश कुमार, सूबेदार शैलेंद्र सिंह, सूबेदार दिनेश, बीएचएम बृजराज, हवलदार सोनू नागर आदि ने भूमिका निभाई। एसएनएम इंटर कॉलेज के प्रवक्ता सतीश चंद्र यादव को कैंप कमांडेंट कर्नल एएस मलिक तथा डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल अमनदीप सिंह खारोड ने चीफ अफसर की रैंक पहनाकर सम्मानित किया। क्लोजिंग अड्रेस में ओवरऑल कंपटीशन में आर्मी पब्लिक स्कूल को कैंप कमांडेंट द्वारा विजेता घोषित कर ट्रॉफी दी गई। शूटिंग चैंपियनशिप म्युनिसिपल इंटर कॉलेज को दी गई जबकि ड्रिल में आर्मी पब्लिक स्कूल विजई रहा। बेस्ट सिंगर सीनियर डिवीजन में आयुष आरपी डिग्री कॉलेज प्रथम स्थान पर, जबकि रूपम जेडीजेआईसीडी दूसरे स्थान पर रहे। कल्चरल एक्टिविटी एसडी/एसडब्ल्यू में आर्मी पब्लिक स्कूल को ट्रॉफी दी गयी, जबकि जेडी/जे डब्ल्यू में केंद्रीय विद्यालय आरआरसी फतेहगढ़ को ट्रॉफी दी गयी। बेस्ट कैडिट में सीनियर डिवीजन आयुष आरपी डिग्री कॉलेज कमालगंज प्रथम स्थान पर, अक्षय आर्मी पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान पर, मानवी आर्मी पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। वहीं जूनियर डिवीजन में निष्ठा मिश्रा केंद्रीय विद्यालय, वैष्णवी सीपीबीएन तथा नीरज जवाहर नवोदय विद्यालय को मेडल तथा ट्रॉफी देकर कैंप कमांडेंट द्वारा सम्मानित किया गया। वेस्ट लाइन डिसिप्लिन में सीनियर डिवीजन में एचएलबीएन इंटर कॉलेज छिबरामऊ तथा जूनियर डिवीजन में एसएनएम इंटर कॉलेज कायमगंज रहा। कैंप के समापन के अवसर पर कैंप कमांडेंट कर्नल एएस मलिक द्वारा सभी एनसीसी कैडेट्स को बधाई। इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक सुनील कुमार, गिरीश, जोगिंदर सिंह, इंद्रेश यादव, अवधेश त्रिवेदी, प्रमोद कुमार मौजूद रहे।
एनसीसी के वार्षिक परीक्षा शिविर का हुआ समापन
