कमालगंज समृद्धि न्यूज। कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव गदनपुर निवासी रघुवीर सिंह पुत्र दयाराम ने लिखाई गई शिकायत में बताया आज सुबह मैं अपने जानवरों से दूध निकाल रहा था उसी समय गांव के अश्विनी कुमार पुत्र इंद्रपाल उर्फ करिया सुनील कुमार पुत्र रामस्वरूप पूरन तथा चुनना पुत्र गढ़ रामनिवास ने प्रार्थी के ऊपर पूर्व रंजिश को लेकर गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एनसीआर दर्ज……