अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। बाढ़ से निपटने की तैयारियों को लेकर गुरुवार को तहसील सभागार में एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की छह सदस्यीय टीम ने इस मौके पर अधिकारियों, कानूनगो और लेखपालों को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए।
एनडीआरएफ टीम का नेतृत्व कर रहे एसआई आनंद कुमार ने बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों में उपयोग आने वाले घरेलू संसाधनों की जानकारी दी। टीम ने बताया कि किस प्रकार राफ्टिंग, रस्सी, सूखे नारियल, खाली प्लास्टिक की बोतलें और लकडिय़ों के ग_र जैसी वस्तुओं से लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा सकता है। आपात स्थिति में स्ट्रेचर के अभाव में स्थानीय संसाधनों से घायलों को ले जाने की विधियां भी प्रदर्शित की गईं। इसके अलावा (सीपीआर) सर्पदंश से बचाव और प्राथमिक उपचार के सरल व प्रभावी तरीके भी सिखाए गए। प्रशिक्षण के दौरान एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें लेखपालों और अन्य कर्मचारियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। प्रशिक्षण का संचालन लेखपाल आशीष ने किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अतुल कुमार, प्रभारी तहसीलदार अभिषेक सिंह, कानूनगो और क्षेत्रीय राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहे। एनडीआरएफ की इस पहल को प्रशासन और ग्रामीणों द्वारा सराहा गया। अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण न केवल आपदा के समय तत्परता बढ़ाते हैं, बल्कि कर्मचारियों को मानसिक और तकनीकी रूप से तैयार भी करते हैं।
बाढ़ आपदा से निपटने को लेकर प्रशासन तैयार, एनडीआरएफ टीम ने दिया प्रशिक्षण
