फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कालेज में छात्रा नेहा सक्सेना को मण्डलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रधानाचार्य सुमन त्रिपाठी ने सम्मानित किया। राजकीय बालिका इंटर कालेज कानपुर में आयोजित मण्डल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए छात्रा नेहा का चयन हुआ था। शिक्षिका दर्शना शुक्ला के मार्गदर्शन में नेहा सक्सेना जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता 2024 में चार्जिंग स्टेशन का प्रदर्शन कर सांत्वना पुरुस्कार प्राप्त किया था। जिसके तहत छात्रा नेहा को मण्डल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए अवसर मिला और गुरुवार को प्रधानाचार्या सुमन त्रिपाठी ने प्रशस्ति पत्र देकर छात्रा नेहा सक्सेना को सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिकायें मौजूद रही।
मण्डलीय प्रतियोगिता में भाग लेनी वाली छात्रा नेहा का हुआ सम्मान
