Headlines

लगातार सातवीं बार बजट पेश कर रिकॉर्ड बनाएंगीं निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी। यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत तीसरी सरकार की प्राथमिकता व विकसित भारत की दिशा तय करेगा। वित्त मंत्री सीतारमण ने 1 फरवरी 2024 को लोकसभा में अंतरिम बजट पेश किया था। जुलाई में सीतारमण लगातार सातवां बजट पेश करके एक नया रिकॉर्ड बनाएंगी।

वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट 23 जुलाई को लोकसभा में पेश होगा. बजट सत्र की तारीखों का ऐलान करते हुए संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर पोस्ट किया कि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सरकार की सिफारिश पर बजट सत्र 22 जुलाई 2024 से 12 अगस्त 2024 तक बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में लगातार 7वीं बार देश का आम बजट पेश करेंगी. चुनाव के नतीजों के बाद सदन में नई सरकार का पूर्ण बजट रखा जाना है. इससे पहले एक फरवरी को सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया था. जोकि 44.90 लाख करोड़ रुपए का था. इसमें 11.11 लाख करोड़ रुपए कैपिटल एक्सपेंडिचर के तौर पर रखा गया था. जानकारों की मानें तो सरकार के बजट का आकार इस बार और बढ़ सकता है. वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट में राज्यों को कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए पचास साल के ब्याज मुक्त लोन देने की योजना को इस साल भी जारी रखने का ऐलान किया था. इसके लिए कुल 1.3 लाख करोड़ रुपए का आवंटन हुआ है. बजट पेश करने के साथ देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रही हैं. वह देश की पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी जो लगातार 7वीं बार बजट पेश करेंगी. मौजूदा समय में वह पूर्व वित्त मंत्री मोरारजी देसाई द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी पर हैं, जिन्होंने लगातार 6 बजट पेश किए थे. एक बार जब वह संसद में बजट 2024 पेश करेंगी, तो वह मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगी और लगातार 7 बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी. निर्मला सीतारमण 2014 और 2019 मोदी सरकार के दोनोंं कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री रह चुकी हैं.

23 जुलाई को लगातार सातवां बजट पेश कर पूर्व पीएम से आगे निकल जाएंगी वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी। यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत तीसरी सरकार की प्राथमिकता व विकसित भारत की दिशा तय करेगा। वित्त मंत्री सीतारमण ने 1 फरवरी 2024 को लोकसभा में अंतरिम बजट पेश किया था। 23 जुलाई को सीतारमण लगातार सातवां बजट पेश करके वित्त मंत्री सीतारमण एक नया रिकॉर्ड बनाएंगी। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने वित्त मंत्री रहते हुए लगातार छह बार बजट पेश किया था। निर्मला सीतारमण ने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए पिछले महीने वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *