डीएम ने बैंकों की समीक्षा, दिये आवश्यक दिशा निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में यूपी ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ इण्डिया एवं स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रत्येक बैंक शाखावार तथा प्रत्येक ऋण आवेदक के समक्ष ऋण आवेदनों की समीक्षा की गयी। आवेदकों द्वारा समस्याओं को अवगत कराया गया। जिसमें शाखा प्रबन्धकों के समक्ष निस्तारित कराया गया। यू0पी0 ग्रामीण बैंक में कुल 348 आवेदन प्रेषित किये गये, जिसमें 158 ऋण स्वीकृत किये गये तथा 116 ऋण आवेदनों को निरस्त किया गया। बैंक ऑफ इण्डिया में कुल 637 आवेदन प्रेषित किये गये। जिसमें 241 ऋण स्वीकृत किये गये तथा 329 ऋण आवेदनों को निरस्त किया गया। स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में कुल 445 आवेदन प्रेषित किये गये। जिसमें 160 ऋण स्वीकृत किये गये तथा 160 ऋण आवेदनों को निरस्त किया गया। डीएम ने समस्त लम्बित आवेदनों को प्रत्येक दशा में एक सप्ताह में निस्तारित किये जाने एवं निरस्त आवेदनों को गुणवत्ता पूर्वक पुन: विचार किये जाने हेतु समस्त शाखा प्रबन्धकों को निर्देशित किया। बैठक में अनुपस्थित शाखा प्रबन्धकों को कारण बताओं नोटिस निर्गत किये जाने हेतु जिला अग्रणी प्रबन्धक को निर्देशित किया। उक्त योजना के साथ उद्यान विभाग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के लम्बित आवेदनों की समीक्षा सम्बन्धित विभाग द्वारा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला अग्रणी प्रबन्धक, जिला समन्वयक तथा उपरोक्त तीनों बैंक के समस्त बैंक शाखाओं के शाखा प्रबन्धक के अलावा उपायुक्त उद्योग, जिला उद्यान अधिकारी, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
समीक्षा बैठक में अनुपस्थित बैंक शाखा प्रबंधकों को नोटिस जारी
