Headlines

शमशाबाद में ही मरीजों का अब होगा अल्ट्रासाउंड

प्रतिभा अल्ट्रासाउंड सेंटर का डा0 मनोज महरोत्रा ने किया उद्घाटन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद क्षेत्र में मरीजों की समस्या को देखते हुए सूरज अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक डा0 राजीव कुमार पाठक ने चिलसरा रोड शमशाबाद में प्रतिभा अल्ट्रासाउंड सेंटर खोलकर मरीजों को सौगात दी है। अब आसपास के मरीजों को अल्ट्रा साउंड के लिए शहर तक दौडऩा नहीं पड़ेगा। प्रतिभा अल्ट्रा साउंड सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि हृदय रोग विशेषज्ञ डा0 मनोज महरोत्रा व डा0 राजीव पाठक ने फीता काटकर किया। डॉ0 उत्कर्ष मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र की समस्या को देखते हुए अल्ट्रा साउंड खोला है। मरीजों की सेवा के लिए उन्हें जरुरत के अनुसार सौहलियत दी जायेगी। इस मौके पर एसीएमओ रंजन गौतम, पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता, विनोद अग्निहोत्री, डॉ0 उज्जवल मिश्रा, डॉ0 हेमचंद राजपूत, डॉ0 शाकिर खान, अनूप मिश्रा, डॉ0 प्रभात त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत डा0 उत्कर्ष मिश्रा व विनोद अग्निहोत्री ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *