Headlines

इजराइल ने ईरान समर्थित जिहादी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया है

इजराइल ने ईरान समर्थित जिहादी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया है. इराक में हमले के दौरान इजराइली फाइटर जेट जॉर्डन से आए थे. इजराइली हमले के बाद इराक में अफरातफरी मच गई. ईरान के बाद इराक में इजराइल का बड़ा सैन्य एक्शन देखने को मिला है.

  • इराक में एक सैन्य अड्डे पर हमला हुआ है
  • पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज के बेस पर एयर स्ट्राइक हुई
  • इस एयर स्ट्राइक में एक की मौत हो गई और छह घायल हुए

ईरान के बाद इराक में इजराइल का बड़ा सैन्य एक्शन देखने को मिला है. इजराइल ने इराक में मौजूद जिहादी ठिकानों को निशाना बनाया है. जिहादी ठिकानों पर इजराइल ने ताबड़तोड़ हमले किए हैं. इजराइल ने ईरान समर्थित जिहादी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया है. इजराइल ने इराक पर भीषण बमबारी की है. इराक में हमले के दौरान इजराइली फाइटर जेट जॉर्डन से आए थे. इजराइली हमले के बाद इराक में अफरातफरी मच गई. इराक में एक सैन्य अड्डे पर हमला हुआ है। शुक्रवार को बगदाद के दक्षिण में इराक के पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज (PMF) की ओर से इस्तेमाल किए गए मिलिट्री बेस पर हवाई हमला हुआ।इसमें एक की मौत हो गई और छह घायल हो गए। इराकी मीडिया ने दावा किया कि यह हमला मिलिशिया से संबंधित सैन्य अड्डे को निशाना बनाकर कई ड्रोन के जरिए किया गया था। यरूशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक दो अलग-अलग हमले किए गए। PMF के दो सूत्रों ने दावा किया कि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन भौतिक क्षति हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *