नेपाल में अमेरिकी दूतावास ने संदीप लामिछाने को वीजा देने से इनकार कर दिया है। लामिछाने को हाल ही दुष्कर्म मामले में हाई कोर्ट ने बरी किया था। इसके बाद उनके आगामी टी20 विश्व कप में खेलने के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि, अब वीजा रद्द होने से वह वेस्टइंडीज और अमेरिका नहीं जा पाएंगे।
नेपाल के पाटन हाईकोर्ट ने 15 मई को संदीप लामिछाने पर लगे यौन शोषण के आरोप के मामले में अपना अंतिम फैसला सुनाया था। कोर्ट ने कहा था कि संदीप निर्दोष हैं। इससे पहले जिला अदालत ने उन्हें आठ साल जेल की सजा सुनाई थी। बरी होने के बाद ऐसे कयास लग रहे थे कि लामिछाने टी20 विश्व कप में हिस्सा लेंगे।
नेपाल स्थित अमेरिकी दूतावास ने संदीप लामिछाने को वीजा देने से इनकार कर दिया है। लामिछाने को हाल ही दुष्कर्म मामले में हाई कोर्ट ने बरी किया था। इसके बाद उनके आगामी टी20 विश्व कप में खेलने के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि, अब वीजा रद्द होने से वह वेस्टइंडीज और अमेरिका नहीं जा पाएंगे। टी20 विश्व कप की शुरुआत दो जून से होने जा रही है। लामिछाने ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है।उन्होंने एक्स पर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा- नेपाल में अमेरिकी दूतावास ने वही किया जो उन्होंने 2019 में मेरे साथ किया था। उन्होंने मुझे वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए वीजा देने से इनकार कर दिया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं नेपाल क्रिकेट की भलाई चाहने वाले लोगों और शुभचिंतकों से माफी मांगता हूं। इसके साथ उन्होंने नेपाल क्रिकेट संघ (CAN) को भी टैग किया है।