Headlines

बिना भर्ती के ड्यूटी करते पकड़े गये जवानों को परमानेंट कर अपनी गर्दन बचाने में लगे अधिकारी.

*दस मार्च तक ऑन लाइन डाटा फिडिंग का समय
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज
। पीआरडी में फर्जी भर्ती मामले की खबर प्रकाशित होने के बाद पकड़े गये जवानों को परमानेंट करने की जुगाड़ में विभाग लग गया है। अगर ऐसा नहीं करते है तो जिला स्तर पर इस प्रकरण में सम्मलित अधिकारी की गर्दन फंस सकती है।
प्रांतीय रक्षक दल/युवा कल्याण विभाग द्वारा पीआरडी जवानों को निर्देशित किया है कि जिन जवानों का डाटा लॉक हो चुका है, उनको छोड़कर शेष पीआरडी जवानों का डाटा ऑनलाइन पंजीकृत किया जा रहा है। जनपद में जितने भी पीआरडी जवान हैं, वह अपने समस्त अभिलेख जैसे-प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता, जन्मतिथि, निवास प्रमाण पत्र के मूल रूप से सभी कागजात कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराए हैं तो करा दें। पीआरडी जवानों को अंतिम अवसर दिया जाता है कि वह अपने अभिलेख 10 मार्च 2023 को विकास भवन स्थित कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर जमा कराना सुनिश्चित करें। इस तिथि के बाद किसी के अभिलेख नहीं लिए जाएंगे। जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे। यह जानकारी जिला युवा कल्याण अधिकारी देवेंद्र कुमार द्वारा दी गई। बताते चलें पीआरडी में बिना भर्ती के अनगिनत लोग ड्यूटी करते परेड के दौरान पकड़े गए थे। जिसका समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने पर विभाग के महानिदेशक ने जांच बिठा दी। जिसके बाद जिला कार्यालय को इस कार्रवाई की। जिन जवानों को बिना भर्ती के वर्दी पहनाकर परेड में खड़ा किया गया था। नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि जिला स्तर पर विभागीय लोगों की मिलीभगत से यह सब चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *