Headlines

अधिकारी बेलगाम, नहीं मान रहे मुख्यमंत्री का फरमान

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भीषण गर्मी के चलते जहां लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं, वहीं बिजली कटौती ने समस्या और विकराल कर दी है। इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अनावश्यक रुप से बिजली कटौती न की जाये तथा फाल्ट होने पर तुरंत सही किया जाये।
जानकारी के अनुसार भीषण गर्मी में बिजली कटौती कोढ़ में खाज का काम कर रही है। चाहे रात्रि हो या दिन, बिजली कटौती बड़े पैमाने पर की जा रही है। हर दस मिनट में ट्रिपिंग से लोग गर्मी से पसीना-पसीना हो रहे है। इसको संज्ञान में लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद के अधिकारियों को निर्देश दिये हंै कि गांव हो या शहर अनावश्यक रुप से बिजली कटौती न की जाये तथा फाल्ट को तत्काल प्रभाव से ठीक किया जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते कुछ दिनों से प्रदेश में भीषण लू का प्रकोप देखा जा रहा है। तापमान में निरन्तर बढ़ोत्तरी हो रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे में आम जनजीवन, पशुधन व वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर पुख्ता प्रबंध किया जाए। साथ ही अधिकारी उपभोक्ताओं का फोन उठाये। विवाद की स्थिति न बनने दें, लेकिन मुख्यमंत्री के इस आदेश का असर अधिकारियों पर नहीं हो रहा है। अधिकारी अपनी मनमानी पर उतारु हैं। वह मुख्यमंत्री की बात तक को तबज्जो नहीं दे रहे हैं। ऐसे में बेलगाम अधिकारियों पर आखिर कैसे लगाम लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *