Headlines

अधिकारियों ने विद्युत कनेक्शन करवाने के लिए लोहिया के कर्मचारियों की ली बैठक

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रशासनिक अधिकारियों ने लोहिया अस्पताल के चिकित्साधिकारी तथा कर्मचारियों की बैठक ली। जिसमें व्यक्तिगत विद्युत कनेक्शन करवाये जाने के लिए निर्देेशित किया गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी पियूष दुलारे, लोहिया अस्पताल के अधीक्षक अशोक प्रियदर्शी तथा अधिशासी अभियन्ता दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम ने लोहिया अस्पताल के कर्मचारियों की बैठक ली। जिसमें व्यक्तिगत रुप से विद्युत कनेक्शन करवाये जाने के लिए आदेशित किया गया। साथ ही कहा गया कि आप सभी लोग शनिवार १४ जून को को प्रात: 10 बजे आधार कार्ड, एक फोटो, आवास आवंटन की प्रति, मानव सम्पदा कोड/आई0डी0 कार्ड कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें। यदि किसी के द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है तो उसको विद्युत आपूर्ति नहीं मिलेगी। साथ ही आप कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर कर सकते हैं। जिसमें निर्धारित फीस भी लगेगी। बिना विद्युत कनेक्शन के किसी के आवास में विद्युत चोरी पायी जाती है तो उसके लिए संबंधित विरूद्ध विद्युत विभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *