कायमगंज, समृद्धि न्यूज। भैंस के पड्डे से टकराकर टेंपो पलट गया। जिसमें दबकर वृद्ध की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार जनपद शाहजहाँपुर थाना कलान क्षेत्र के गाँव भैसार निवासी बालकराम यादव उम्र 70 वर्षीय पुत्र नत्थू यादव बीते दिन रविवार को अपनी बेटी आरती पत्नी अशोक कुमार निवासी गढिय़ा रुदायन थाना कम्पिल गये थे। सोमवार की सुबह अपने घर आने के लिए रुदायन से टेम्पो में बैठकर कम्पिल आ रहे थे। जैसे ही टेम्पो गाँव मनिकपुरा थाना कम्पिल के निकट पहुँचा, तभी अचानक रोड क्रास कर रहे भंैस के पड्डे से टेम्पो टकराकर पलट गया। जिसमें बैठे वृद्ध बालकराम सहित अन्य सवारिया टेम्पो में दब गयीं। राहगीरो ने सूचना डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुचे 2663 कांस्टेबिल सरजीत, होमगार्ड शिवपाल ने ग्रामीणों की मदद से टेम्पो मे दबे बालकराम सहित अन्य लोगों को निकाला और तुरंत 108 एम्बुलेन्स को सूचना देकर घायल वृद्ध बालकराम को कायमगंज नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र्र में भर्ती कराया। जहाँ ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा0 अमरेश कुमार, फार्मासिस्ट नेत्रपाल ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने पर बालकराम को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। लोहिया अस्पताल ले जाते समय रास्ते में बालकराम की मौत हो गई। मौत की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव लेकर अपने गॉव भैसार चले गये।
टेंपो पलटने से वृद्ध की मौत
