पाकिस्तान को घर में घुसकर मारने की प्रधानमंत्री से की गई मांग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पहलगांव में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की जान चली गई। जिसको लेकर पूरे देश में उबाल है। देश के हर कोने में विरोध प्रदर्शन जारी है। बुधवार शाम को शहर के लाल दरवाजे पर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध संगठन नियंत्रण के प्रदेश अध्यक्ष धीरज पांडेय के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का पुतला दहन किया गया। साथ ही इस कृत्य की कड़ी निंदा की गई। धीरज पांडे ने कहा कि यह जो घटना हुई है बहुत ही निंदनीय घटना है। मृतक परिवार को कम से कम 25-25 लाख रुपए दिए जाएं और तत्काल प्रभाव से वहां राष्ट्रपति शासन लगा कर पाकिस्तान पर बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की जाए। जिसमें कमसे कम 500 पाकिस्तानी आतंकवादी मारे जाएं, तभी प्रतिशोध पूरा होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की है कि पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों को मारा जाये, जिससे मृतकों की आत्मा की शांति मिल सकें। हिन्दू महासभा युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने कहा कि हम सबको एक रहने की जरुरत है। हिन्दू अगर बटेगा तो इसी तरह कटते रहेंगे। एक होकर आतंकवादियों के खात्मे के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मजबूत करें। मेरी मांग है कि शीघ्र आतंकवादियों का खात्मा किया जाये। अखिलेश अग्निहोत्री व भईयन मिश्रा ने भी विचार व्यक्त किये। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष टिंकल यादव, व्यापार मण्डल की महिला जिलाध्यक्ष सोनी शुक्ला, फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भईयन मिश्रा, अम्बरीश महाराज, कोमल पाण्डेय, सौरव गुप्ता, गोपाल सक्सेना, नारायण दत्त द्विवेदी, संजय कटियार, राजेश यादव, राजीव चतुर्वेदी, दिनेश यादव, अतुल मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, विमलेश मिश्रा, अभिषेक बाजपेई, प्रियांशु शाक्य, मनीष यादव, चंदन मिश्रा, दिनेश यादव, अंकित गुप्ता, राहुल जैन, बिटाना चौहान, अंकित तिवारी, नारायण द्विवेदी, अमन दुबे, सौरव शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
उमर अब्दुल्ला का फूंका पुतला, मृतक पर्यटकों को दी गई श्रद्धांजलि
