फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। साइकिल की टक्कर मारकर किशोर को घायल कर देने की शिकायत करने गये उसके भाई को दबंगों ने पकड़कर मारने की कोशिश की तो वह घर में घुस गया। दबंग उसके पीछे-पीछे आकर घर में घुस गये और परिजनों के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर चले गये। घटना के बारे में सूचना दिये जाने पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।
दी गई तहरीर में राजेश कुमार कठेरिया पुत्र मुन्नालाल निवासी अराई अर्रापहाड़पुर ने दर्शाया कि उसका पुत्र बवी साइकिल से घर जा रहा था। रास्ते पवन यादव ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। जब बवी पवन के घर शिकायत करने गया तो पवन के घरवालों ने जाति-सूचक गालियां देते हुए उसे पकड़कर मारने की कोशिश की तो बवी भागता हुए घर आया। उसके पीछे उमेश, संजू, रणजीत, करु पुत्रगण राजेन्द्र, रुचि, विनीता, उर्मिला, सुमन निवासी अर्रापहाड़पुर उसके घर में घुस आये व जाति सूचक गालियां देते हुए मारपीट करने लगे व घर का सामान तोड़ दिया। बचाने आये नीलेश को भी पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी।
शिकायत करने पर दबंगों ने घर में घुसकर पीटा, मुकदमा दर्ज
