विश्वविद्यालय से आये निरीक्षक अधिकारी की देखरेख में हुआ कार्यक्रम
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कृष्णा देवी बालिका महाविद्यालय आवास विकास लोहियापुरम में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर (थीम एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य) के लिए योगाभ्यास कराया गया। महाविद्यालय में पढऩे वाली लगभग ७०० छात्राओं ने हिस्सा लिया। योग में महत्वपूर्ण भूमिका और स्थान रखने वाले सूर्य नमस्कार के 12 मंत्रों का उच्चारण करते हुए सूर्य नमस्कार के 12 चरण सहजता और मनोयोग के साथ पूर्ण किए। योग प्रशिक्षक अनिल यादव एवं छत्रपति शाहूजी विश्वविद्यालय कानपुर से आए निरीक्षक अधिकारी अमित यादव ने भी योग कराया। महाविद्यालय परिसर में योग करती छात्राएं यूं महसूस हो रही थी जैसे की पतंजलि के योग वशिष्ठ की पंक्तियां धरती पर लिख गई हों और मत्रों का उच्चारण यूं आभास दे रहा था जैसे कि ऋषि वशिष्ठ और श्री राम योग व अद्वेत के सिद्धांतों की चर्चा कर रहे हों। जिससे परिसर का परिवेश महकता रहा। योगाभ्यास में अध्यापक, अध्यापको, कर्मचारी आदि ने सहयोग किया। सभी ने योग के महत्व को समझा जाना और भविष्य में प्रतिदिन इसे अपनाने की शपथ ली।