Headlines

एसपी के आदेश पर ससुरालियों पर दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहिता का उत्पीडऩ करने और घर से निकाल देने के मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने ससुरालीजनों के विरुद्ध सुंसगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी।
पीडि़ता नाजिया पुत्री स्व0 बाबू खां निवासी कुबेरपुर कायमगंज ने एसपी को दिये गये शिकायती पत्र में कहा कि उसका विवाह शाहरुख पुत्र उमर खां निवासी रहीम नगर बाम्बे होटल नारोला बेरल मार्केट मदनी गनर डामी अहमदाबाद गुजरात के साथ हुआ था। जिसमें पीडि़ता की विधवा मां ने अपनी हैसियत के अनुसार खर्च किया। अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पति शाहरुख, जेठ सलमान व अन्य अतिरिक्त दहेज में पांच लाख की नगदी व एक बाइक की मांग करने लगे। असमर्थता जताने पर ससुरालीजनों ने पीडि़ता पर मिट्टी का तेल डालकर जलाने का प्रयास किया और उसे पुत्र सहित मारपीट कर घर से निकाल दिया और तीन तलाक कहकर सम्बच्छ कर लिया और पुत्र अरमान को छीनने का प्रयास किया। पति ने कहा कि पीडि़ता को बहनोई फिरोज के साथ हलाला करने के बाद ही घर में रखा जायेगा, अन्यथा पति दूसरा विवाह कर लेगा। पीडि़ता ने कहा कि वह बेसहारा महिला है और अपने पुत्र को लेकर दर-दर भटक रही है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने पति शाहरुख, सास फातिमा, जेठ सलमान, ननद आसमा, नंदोई पीर मोहम्मद, फिरोज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *