Headlines

एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चलू आधा दर्जन आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफ़र

समृद्धि न्यूज़। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली. सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुक्रवार को आधा दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया. जिन अधिकारियों के ट्रांसफर हुए उनमें योगेश्वर राम मिश्र, महेंद्र प्रसाद अग्रवाल, अखिलेश सिंह का भी नाम शामिल है.

योगेश्वर राम मिश्र देवीपाटन मण्डल के मण्डलायुक्त बने
कल्पना अवस्थी को राजभवन से हटा दिया गया है. सुधीर बोबड़े राजभवन भेजे गए.
IAS महेंद्र प्रसाद अग्रवाल प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा बनाये गये
लखनऊ-NER के नये सीनियर DCM आशुतोष गुप्ता बनाये गये.
SDCM अम्बर प्रताप सिंह का वाराणसी मंडल तबादला हुआ

बस्ती, बहराइच, सहारनपुर के डीएम के भी तबादले हुए हैं. IAS अखिलेश सिंह 2008 DM सहारनपुर का स्थानांतरण हुआ. कमिश्नर सहारनपुर लोकेश एम बस्ती के कमिश्नर बने. दिनेश चंद्र डीएम सहारनपुर बनाये गए. वहीं, मोनिका डीएम बहराइच बनीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *