
राजेपुर, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक को तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। वहीं क्षेत्र में अशंाति फैलाने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया।
राजेपुर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम रामनरेश उर्फ नरेश पुत्र रामकिशन निवासी ब्रह्मपुरी बताया। तलाशी में उसके पास से 01 देशी तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। वहीं लड़ाई झगड़ा कर क्षेत्र में अशांति फैलाने के मामले में शिवा सिंह पुत्र सुनील सिंह निवासी ग्राम शेराखार को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया।