घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरार, पुलिस कर रही तलाश
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। ट्रैक्टर की टक्कर से कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे चालक के पास वाली सीट पर बैठे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक बुरी तरह लहूलुहान होकर स्टेयरिंग में ही फंसा रह गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला और एम्बुलेंस से डॉ0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार रविवार को कार कमालगंज की ओर से फर्रुखाबाद की तरफ तेज रफ्तार से जा रही थी, तभी बघार नाला के पास लकड़ी से भरा हुआ एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अचानक गलत दिशा से सामने आ गया और कार में सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। जिससे कार की अगली सीट पर बैठे संदीप कुमार (३५) पुत्र स्वर्गीय रमेश चंद्र निवासी याकूतगंज की मौके पर ही मौत हो गयी और चालक के गंभीर चोटें आईं। पहले मृतक की पहचान नहीं हो सकी। कार पर नंबर प्लेट के द्वारा पुलिस पहचान करने में जुटी, तो याकूतगंज के निवासियों ने बताया कि यह कार संदीप कुमार की है। संदीप कुमार आठ दिन पहले ही जयपुर से घर वापस आये थे। वह जयपुर में नौकरी करते थे। रविवार शाम को वह अपने दोस्तों के साथ में पार्टी करने के लिए कमालगंज की तरफ गये थे। जिसमें उनके साथ अंकित पुत्र गुड्डू, मुन्ना पुत्र रियाज, चालक फैजान पुत्र नामालूम भी थे। रात में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है फिलहाल ट्रैक्टर चालक मौके से फरार है और पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरु कर दी। पुलिस ट्रैक्टर के मालिक और चालक की तलाश में जुट गई है।
ट्रैक्टर की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, एक की मौत
