Headlines

लंदन से सिंगापुर जा रही फ्लाइट टर्बुलेंस में फंसे एक यात्री की मौत, कई घायल

एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि बोइंग 777-300 ईआर विमान 211 यात्रियों और चालक दल के 18 सदस्यों को लेकर सिंगापुर जा रहा था। इस दौरान विमान को गंभीर स्तर के टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। हालात की गंभीरता को देखते हुए विमान की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। लंदन से सिंगापुर जा रही सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट में एक यात्री की मौत हो गई है। विमान में कई यात्री घायल भी बताए जा रहे हैं। इसकी वजह खतरनाक टर्बुलेंस को बताया गया है। एयरलाइन ने बयान जारी कर घटना की पुष्टि की है। टर्बुलेंस के बाद विमान की बैंकॉक में आपातकालीन लैंडिंग कराई गई है। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि बोइंग 777-300 ईआर विमान 211 यात्रियों और चालक दल के 18 सदस्यों को लेकर सिंगापुर जा रहा था। इस दौरान विमान को गंभीर स्तर के टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। हालात की गंभीरता को देखते हुए विमान की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। बैंकॉक के सुवर्णभूमि हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने बताया कि हमारी एक मेडिकल टीम स्टैंडबाय पर थी। वहीं, एयरलाइन ने कहा, ‘हमारी प्राथमिकता विमान में सवार सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराना है। हम आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए थाईलैंड में स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं।’ फ्लाइट शाम 6 बजकर 10 मिनट पर सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट उतरने वाली थी। सिंगापुर एयरलाइंस ने मृतक यात्री के परजनों के प्रति शोक जताया है। प्लेन की लैंडिंग के तुरंत बाद एम्बुलेंस की कई गाड़ियां एयरपोर्ट पहुंची। घायलों को इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विमानन क्षेत्र में एयर टर्बुलेंस शब्द का अक्सर इस्तेमाल होता है। यह भयावह घटना होती है जिससे विमान का पायलट भी बचना चाहता है। यातियों के लिए तो यह बेहद डराने वाला अनुभव होता है। टर्बुलेंस असल में एयर फ्लो में दबाव और रफ्तार में आया अचानक परिवर्तन होता है, जिससे विमान को धक्का लगता है। विमान चलते-चलते ऊपर-नीचे हिलने लगता है। टर्बुलेंस की वजह से मामूली झटकों से लेकर तेज और लंबे झटके महसूस किए जा सकते हैं, जिसके नतीजे बेहद भयावह भी हो सकते हैं।

TOUCHDOWN! SQ321 looks to have touched down safely into Bangkok following it’s emergency declaration a few moments ago. As per Planespotters, 9V-SWM is a 16.3 year old Boeing 777-300ER that was delivered to Singapore Airlines back in February 2008. Of the 777-300ER variant, which was involved in the emergency on the London flight, the airline has 23 in the fleet. Other long-haul aircraft in the fleet consist of the likes of the Boeing 787 and Airbus A350 & A380. Moreover, of that 23, all but three are in active service, hosting an average fleet age of 14.2 years.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *