अकेले लखनऊ जोन से संबद्ध जिलों की कई घटनाओं का हुआ खुलासा।

समृद्धि न्यूज़ लखनऊ।पुलिस महानिदेशक द्वारा ‘ऑपरेशन दृष्टि’ अभियान की शुरुआत करते हुये प्रदेश के हर गली,मोहल्ले,बाजार और मार्गों को सीसीटीवी कैमरों से लैस करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके तहत सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कर अपराध नियंत्रण और घटनाओं के खुलासे में उनका उपयोग किया जा रहा है तथा बेहतर पुलिसिंग करते हुये लोगों में खासकर महिलाओं और बच्चों में सुरक्षा की भावना जागृत की जा रही है।इसी क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन के नेतृत्व में जोन के सभी जिलों में उक्त ‘ऑपरेशन दृष्टि’ अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है।जोन कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस कार्रवाई में जोन के सभी जिलों में बीती 10 जुलाई से 30 अक्टूबर तक ‘ऑपरेशन दृष्टि’ के अन्तर्गत कुल 26,167 स्थानों पर कुल 75,990 सीसीटीवी कैमरे अधिष्ठापित किये जा चुके हैं।जोन के सभी जिलों में ‘ऑपरेशन दृष्टि’ अभियान के अन्तर्गत अज्ञांत अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत अभियोगों का सीसीटीवी कैमरों की मदद से बहुत से अनावरण हेतु शेष अभियोगों का सफल अनावरण किया गया है।इनमें से जो पांच महत्वपूर्ण अपराध अनावरित किये गये हैं उनमें अयोध्या जिले में 02, हरदोई जिले में 02 व खीरी जिले में 01 आपराधिक घटना है।अयोध्या जिले की घटना में थाना इनायतनगर से संबंधित है जिसमें पुलिस टीम द्वारा थाने में पंजीकृत मु0अ0सं0 457/23 धारा 457,380,411 भा0द0वि0 को 12 घन्टे में ‘ऑपरेशन दृष्टि’ अभियान के अन्तर्गत लगवाये गये कैमरे की मदद से खुलासा कर,चोरी करने वाले अभियुक्त को चोरी के 06 मोबाईल फोन व 01 हाईड्रोलिक कटर मशीन,01 इलेक्ट्रिक गैस कटर मशीन व 160 रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया है।इसी क्रम में जिले की कोतवाली अयोध्या पर बीती 06 अगस्त को पंजीकृत मु0अ0स0 445/2023 धारा 7/380 भा0द0वि0 का कोतवाली अयोध्या पुलिस व स्वाट टीम जनपद द्वारा कालेराम मन्दिर के पीछे हनुमत सदन में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों/अभियुक्तों को सशस्त्र मुठभेड के बाद चोरी किये गये 16,00,000 रुपये नगद व स्वर्ण धातु (कीमती करीब 5,00,000 रुपये) के साथ गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया था।विवेचना के क्रम में अनावरण हेतु नियुक्त की गयी टीमो द्वारा घटना स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलन करते हुए अभियुक्तों के आने,एकत्र होने तथा घटना के बाद जाने के मार्ग पर इलेक्ट्रानिक व सर्विलांस संसाधनों पर कार्य करते हुए घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिलों के विषय में जानकारी की गयी और प्राप्त हुई जानकारी का विश्लेषण करते हुए अभियुक्तों को चिन्हित किया गया।इसी तरह
खीरी जिले के थाना भीरा पुलिस द्वारा बीती 15 सितंबर को थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई ट्रैक्टर-ट्राली चोरी की घटना जिसके संबंध में थाना भीरा पर मु0अ0सं0 454/23 धारा 379/411 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था।इसका ऑपरेशन दृष्टि के अन्तर्गत लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की मदद से घटना में संलिप्त दोनों पेशेवर अपराधियों की पहचान कर घटना में चोरी हुये ट्रैक्टर-ट्राली व पूर्व में उक्त अभियुक्तों द्वारा की गयी चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया जबकि
बीती 26 सितंबर को थाना मझिला क्षेत्र अंतर्गत एक 15 वर्षीय किशोर मुकेश पुत्र रामबचन निवासी ग्राम नई बस्ती मजरा पारा थाना मझिला की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या की गयी थी।इसके संबंध में मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 414/23 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।अभियान ऑपरेशन दृष्टि के अनुपालन में थाना मझिला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में लगवाये गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से थाना मझिला क्षेत्र में हुई 15 वर्षीय किशोर के सनसनीखेज मर्डर की घटना का सफल अनावरण करते हुये एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।इन्हीं कार्यवाहियों में बीती 18 अगस्त को थाना पाली क्षेत्र अंतर्गत एक तीन वर्षीय बच्चा आरव पुत्र हरिओम पाण्डेय निवासी मोहल्ला सराय सैफ थाना पाली अपने घर के बाहर खेल रहा था।कुछ समय पश्चात वह बच्चा अचानक कही गुम हो गया। परिजनों द्वारा काफी तलाश करने के बाद वह घर से कुछ दूरी पर स्थित पशु चिकित्सालय के निकट झाड़ियों में बेहोशी की हालत में मिला जिसके कान से खून निकल रहा था।परिजनों द्वारा घायल बच्चे को उपचार हेतु शाहजहांपुर निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। परिजनो की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 319/23 धारा 302/120बी भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के तमाम पहलुओं की गहनता से वैज्ञानिक पद्धति,पतारसी सुरागरसी और परिस्थितिजन्य साक्ष्यो के आधार पर जांच कर, थाना पाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में लगवाये गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से सनसनीखेज घटना का सफल अनावरण कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।