Headlines

तीन इकाइयों की सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन

*चितौरा ब्लॉक के ताज खुदाई ग्राम में स्थित प्राथमिक विद्यालय से होगा संचालित

बहराइच समृद्धि न्यूज़ किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 22 से 30 मार्च के मध्य चितौरा ब्लॉक के ताज खुदाई ग्राम में स्थित प्राथमिक विद्यालय से संचालित होना है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों के निर्देशन में बुधवार को कार्यक्रम के प्रथम दिवस में कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विभिन्न अतिथियों के संवाद व मार्गदर्शन हेतु समर्पित रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनय सक्सेना, उप प्राचार्य डॉ. मो. उस्मान, बीईडी विभाग के प्रोफेसर डॉ. प्रमोद, राजनीतिशास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉ. राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं भूगोल विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कृष्ण कुमार व अनुपम प्रकाश तथा प्रशासनिक कार्यालय अधीक्षक राजवंत सिंह उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना के इस विशेष शिविर आयोजन के प्रथम दिन शिविर के स्वयंसेवी एवं सेविकाओं को मुख्य अतिथियों द्वारा आशीष वचन प्रदान किए गए जिसमें डॉ विनय सक्सेना ने राष्ट्रीय सेवा योजना के आगामी का कार्य प्रणाली का चयन में क्षेत्र की मूल समस्या के चयन पर बल दिया, डॉ. मो. उस्मान द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के ऐतिहासिक परिचय, विशेष पहचान, इसके उद्देश्य तथा शिविर के आयोजन में अनुशासन की भूमिका को रेखांकित किया | डॉ. कृष्ण कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना को राष्ट्रीय भावना का प्रेरक कहां, वहीं राघवेंद्र प्रताप सिंह ने राष्ट्रहित के निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका पर बल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *