Headlines

एपेक्स आयुर्वेद इंस्टिट्यूट में पूर्वाञ्चल की पहली राष्ट्रीय प्रत्यक्ष-कार्यशाला आयुर्वेद-कौशलम का आयोजन

चुनार। विश्व आयुर्वेद परिषद वाराणसी महानगर इकाई एवं एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड हॉस्पिटल, समसपुर चुनार, मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में एपेक्स के चेयरमैन प्रो. डॉ. एस के सिंह, चेयरमैन की संरक्षता एवं डीन प्रो सुनील मिस्त्री, प्रधानाचार्य प्रो पीके सिंह एकेडेमिक हेड प्रो यशवंत चौहान, के दिशा-निर्देशन में वैद्य डॉ राकेश मोहन, अध्यक्ष एवं वैद्य डॉ उमा कान्त श्रीवास्तव, सचिव विश्व आयुर्वेद परिषद, वाराणसी महानगर इकाई के संयोजन में जलगाँव, महाराष्ट्र के अग्नि कर्म विशेषज्ञ वैद्य उदय तल्हार एवं नई दिल्ली के विद्धकर्म विशेषज्ञ वैद्य महेश कुमार द्वारा पूर्वाञ्चल में पहली बार आयुर्वेद फैकेल्टी, मेडिकल ऑफिसर, आयुर्वेद चिकित्सकों, पीजी रेजीडेंट्स, बीएएमएस इंटर्न्स एवं बीएएमएस छात्रों के लिए अग्निकर्म एवं विद्धकर्म पर एक दिवसीय – राष्ट्रीय कार्यशाला एवं प्रत्यक्ष कर्माभ्यास “आयुर्वेद कौशलम् 2025” का आयोजन एपेक्स ट्रस्ट प्रांगण में किया गया।
कार्यशाला का संयोजन एपेक्स आयुर्वेद इंस्टिट्यूट के सह-आचार्य वैद्य डॉ नीलेश दुबे एवं संचालन काय चिकित्सा विशेषज्ञ प्रो डॉ गौरी चौहान द्वारा करते हुए देश के विभिन्न प्रांतों से आए 550 से भी अधिक प्रतिभागी आयुर्वेद चिकित्सकों, विद्वानों, शिक्षाविदों एवं राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं बीएचयू आयुर्वेद संकाय, लखनऊ, वाराणसी, ग़ाज़ीपुर, जौनपुर, बस्ती, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोई, प्रयागराज, के विभिन्न आयुर्वेद कॉलेजों के छात्रों ने इन्टरेक्टिव सत्र का लाभ उठाते हुए विशेषज्ञों द्वारा अपनी जिज्ञासाओं हेतु जानकारी अर्जित की। कार्यशाला में विश्व आयुर्वेद परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रो विजय कुमार राय, आयुर्वेद महाविद्यालय की प्रधानाचार्य प्रो नीलम गुप्ता सहित विश्व आयुर्वेद परिषद के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *