
*मुस्लिम धार्मिक स्थल से चुराये चांदी के अलम व नगदी, मचा हड़कंप
*सीओ व फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर की जांच पड़ताल, किसी मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ क्षेत्र में गत रात चोरों का तांडव देखने को मिला। युम्ग नगरों में एक ही रात में चार जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। एक ही रात में हुई चार जगह चोरी की घटना से नगर में सनसनी का माहौल है। योगी के रामराज में चोर और अपराधियों पर कसे गये शिकंजे की एक तस्वीर दिखायी पड़ गयी। अथवा कहे पुलिस की नाकामी इन दिनों सर पर चढ़कर बोल रही है।
जानकारी के अनुसार बढ़पुर मिशन कम्पाउंड के पास बैण्डीपुरा निवासी चाल्र्स डेविड के घर पर बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया। अलमारी तोड़कर सामान बिखेर दिया, लेकिन वहां पर चोरों को कुछ नहीं मिला। क्रिश्चियन कब्रिस्तान के पीछे नई कालेनी निवासी इन्द्रेश कटियार के घर चोरों ने दीवार फांदकर कमरों के ताले तोड़कर बक्सों में से सोने-चांदी के जेवरात, नगदी सहित लाखों का सामान चुरा लिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। वहीं तीसरी घटना नेकपुर गुम्टी नम्बर 84 के निकट स्थित किशोरी देवी पत्नी स्व0 नरेन्द्र कटियार के मकान में किराये पर रह रहे नितेश कटियार उर्फ डब्बू के यहां से चोर हजारों की नगदी व कीमती सामान पार कर ले गये। जब घर वालों की आंख खुली तो गेट खुला देखा। बेटी पूनम ने डायल 112 नम्बर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की और पटरी के निकारे बक्सा पड़ा मिला। जिनमें से कानों के झाले गायब थे। वहीं चौथी घटना थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के नमन्ना गुलजार बाग स्थित कर्बला की उत्तरी ओर की दीवाल फांद नजफ का ताला तोड़ चांदी के अलम, इन्वर्टर बैटरी, चांदी के बर्तन, गुल्लक में रखी ७ हजार की नगदी चोर चोरी कर ले गये। लगभग 1 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। जब गुरुवार सुबह नासिर हुसैन नजम में फातिहा पढऩे आये तो उन्होंने ताला टूटा देखा और पुलिस को जानकारी दी। मुस्लिम धार्मिक स्थल में चोरी की घटना से पुलिस अचानक हरकत में आ गयी। क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार, थानाध्यक्ष मऊदरवाजा आमोद कुमार, दरोगा इन्द्रजीत व फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। नगर में एक साथ हुई चोरी की इतनी सारी घटनाओं से एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर गहरे प्रश्नचिन्ह लग गये है।