फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फाइलेरिया का दंश कितना दर्दनाक होता है यह कोई फाइलेरिया रोगी से जाकर पूछे स यह रोग किसी को न हो इसके लिए प्रदेश के 27 जनपदों में 10 अगस्त से 28 अगस्त के बीच फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जाएगा स अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में ज़िला विद्यालय निरीक्षक इंद्रपाल सिंह की अध्यक्षता में जिले के सभी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्यों का उन्मुखीकरण किया गया।
उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी माथुर ने कहा कि हाईड्रोसील हो जानाए हाथी पाँव हो जानाए महिलाओ के स्तन में सूजन आ जाना यह सब ?ाईलेरिया रोग के लक्षण हैंए ?ाईलेरिया रोग मच्छरों द्वारा फैलता है । जिला मलेरिया अधिकारी नौसाद अली ने बताया कि ?ाईलेरिया रोग प्रबंधन के लिए 2 वर्ष से ऊपर तथा 5 वर्ष से छोटे बच्चों को डीण्ईण्सीण् की 1 टैबलेट और एल्वेंडाजोल की 1 टैबलेट दी जाएगी।
प्रधानाचार्य दिनेश वर्मा ने कहा कि अभियान को सफल बनाने में भरपूर सहयोग दिया जायेगा। प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत ने कहा कि हम विद्यालय में पढऩे वाली छात्राओं को फाइलेरिया के बारे में जागरूक करेंगे और उनसे अपने घर के आस पास रहने वाले लोगों को भी इस रोग के बारे में जानकारी देने को कहेंगे स साथ ही स्वास्थ्य कर्मी जब आपके घर आएं तो स्वयं तो दवा खानी है और आस पड़ोस के लोगों को भी दवा खाने के लिए प्रेरित करने के लिए कहेंगे।
फाइलेरिया अभियान की सफलता के लिए प्रधानाचार्यों का किया गया उन्मुखीकरण
