Headlines

हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यशाला का हुआ आयोजन

निपुण बच्चों को बीईओ ने किया सम्मानित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को एसबीएन ग्लोबल स्कूल गाजीपुर खानपुर में सम्पन्न हुआ। ब्लाक राजेपुर के खानपुर में आयोजित कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकत्री, बालिका वाटिका के बच्चे एवं प्राथमिक विद्यालयों के नोडल शिक्षक, विद्यालय के निपुण छात्रों के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। ब्लाक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक अवनीश सोमवंशी ने की। खण्ड शिक्षाधिकारी अनूप कुमार सिंह ने मां सरस्वती का पूजन कर दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। अनूप सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आंनवाड़ी कार्यकत्री एवं प्राथमिक शिक्षक शिक्षा की धुरी है। उन पर पूरी शिक्षा व्यवस्था का दायित्व होता है। हम सभी का भी दायित्व है कि ग्रामण परिवेश के बच्चों को पूर्ण तनमन्यता से शिक्षित करें। साथ ही निपुण छात्रों को खण्ड शिक्षाधिकारी ने उपहार देकर सम्मानित किया। प्राथमिक विद्यालय अलीगढ़ के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार गुप्ता के साथ छात्रा आरोही, नेहा, अंशिका, आरुषी ने प्रतिभाग किया और सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर प्रमोद यादव, दीपक मिश्रा, मयंक दुबे, पराग त्रिपाठी, हिमलेश शाक्य, बबिता यादव आदि लोग मौजूद रहे। संचालन धीरेन्द्र ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *