Headlines

तीन तालाबों की बाउंड्री किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश, रुकवाया कार्य

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। तीन तालाबों की बाउंड्री किए जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया। ग्रामीणों ने बाउंड्री के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाए जाने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुटरा में स्थित तीन तालाब की बाउंड्री किए जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों का आरोप कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने आम जनता के लिए रास्ता नहीं छोड़ी। जिससे ग्रामीणों को परेशानी उठाने के साथ ही लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा।

ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व में तत्कालीन नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव द्वारा निरीक्षण करने पर ग्रामीणों के लिए रास्ते का निर्माण कराया जाने के नमामि गंगे प्रोजेक्ट के अधिकारियों को निर्देश दिए थे और ग्रामीणों के लिए रास्ता छोडक़र कार्य कराये जाने की बात कही थी। करीब एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घटिया निर्माण कार्य का विरोध किया। एक ग्रामीण ने बताया कि तीन तालाब सूखे होने की वजह से करीब 3 वर्ष से मेरा खेत सूखा पड़ा है उसमें फसल नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि रास्ते की समस्या की दो दिवस में सुनवाई नहीं होगी, तो हम सभी आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *