
जानलेवा हमले के मामले में पूर्व प्रधान पर दोष सिद्ध,
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जानलेवा हमले के मामले में अपर जिला जज प्रथम विष्णु चन्द्र वैश्य ने विपुल कुमार उर्फ पपला पुत्र रूपराम निवासी उलियापुर कोतवली कायमगंज को दोषी करार देते हुए न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया। सजा के बिदु पर सुनवाई आज है।विगत 5 वर्ष पूर्व कोतवली कायमगंज निवासी रामनरेश पुत्र मंगली प्रसाद…