बिहार के बेगूसराय में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है. घटना नगर थाना क्षेत्र की खातोपुर चौक की है. बताया जा रहा है की खगड़िया की ओर से तेज रफ्तार से स्कॉर्पियो बेगूसराय की ओर आ रही थी. इसी बीच ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया और तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क के बीच बने डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई.
इस हादसे में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आनन फानन में लोगों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़ चक निवासियों के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक घायल पहाड़चक से स्कॉर्पियो पर सवार होकर बारात में गए थे और वापस आते समय में यह हादसा हो गया. सभी घायल रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. वहीं मरने वाले सभी लोग लोहिया नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 27 पहाड़चक के रहने वाले हैं.
बारात से वापस लौट रहे थे स्कॉर्पियो सवार
घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को मिलने के बाद उनके बीच चीख पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो का टायर पंचर हो जाने की वजह से स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार 9 लोगों में से चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि सभी लोग स्कॉर्पियो पर सवार होकर बारात से लौट रहे थे. तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा गई, जिससे मौके पर चार लोगों की मौत हो गई है