Headlines

दिल्ली एनसीआर के 9 बड़े स्कूलों में बम होने की सूचना से हड़कंप।

दिल्ली एनसीआर के कई स्कूल एहतियात के तौर पर बंद किए गए।

राजधानी दिल्ली और नोएडा समेत एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आया है। इन स्कूलों मेंडीपीएस, मदर मैरी और एमिटी समेत कई नामी स्कूल शामिल है। बताया जा रहा है कि ईमेल सुबह के वक्त आया। स्कूलों ने तुरंत इसकी सुचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस और बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची पुलिस ने तुंरत सभी स्कूलों के कैंपस को खाली कराकर सर्च अभियान चलाया। वहीं, स्कूल मैनेजमेंट ने संदेश भेजकर अभिभावकों को इसकी जानकारी दी और बच्चों को घर ले जाने का अनुरोध किया। जिसके बाद अभिभवकों में खलबली मच गई। वे बच्चों को घर ले जाने के लिए स्कूल पहुंचने लगे।  दिल्ली और नोएडा के 100 से ज्यादा स्कूलों में आज सुबह बम की खबर मिलने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बम की कॉल के बाद तुरंत दमकल को कॉल किया गया जहां से मौके पर दमकल की गाड़ियां, दिल्ली पुलिस और एंटी बम स्क्वाड के लोग पहुंचे. सभी स्कूलों की तलाशी ली गई. कहीं भी कुछ नहीं मिला. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल के बच्चों को घर वापस भेजा गया. गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस ने इसे फर्जी कॉल बताया. गृह मंत्रालय ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसा प्रतीत होता है कि यह फर्जी कॉल है. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं. वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले. दिल्ली पुलिस ने प्रोटोकॉल के तहत ऐसे सभी स्कूलों की गहन जांच की. कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला. ऐसा प्रतीत होता है कि ये कॉल्स फर्जी हैं. हम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें. प्रिंसिपल ऑफिस से छात्रों के पैरेंट्स को एक मैसेज जारी किया गया है जिसमें लिखा गया है कि इमरजेंसी की वजह से स्कूल बंद की जा रही है. वहीं इस मैसेज में छात्रों की सुरक्षा से संबंधित एक ईमेल मिलने की जानकारी भी दी गई है. मैसेज में लिखा गया है कि सुरक्षा की दृष्टि से बच्चों को वापस भेजा जा रहा है. बम से जुड़ी सूचना जिन-जिन स्कूलों को मिली है वहां-वहां बच्चों को वापस भेजा गया है. वहीं सभी जगहों पर पुलिस फोर्स भेजी गई है. मामले की जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस बुधवार सुबह से ही लगातार जिन-जिन स्कूलों में बम की खबर थी उनमें जांच के लिए जुटी थी, ऐसे में कई स्कूलों में तलाशी के बाद पुलिस बाहर निकल आई. पुलिस ने कहा है कि बम से संबंधित ई मेल अफवाह फैलाने के लिए किए गए थे. अभी तक पुलिस ने जिन स्कूलों की तलाशी ली है वहां पर ऐसा कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. पुलिस ने सभी से पैनिक क्रिएट नहीं करने की गुजारिश की है. पुलिस के मुताबिक साउथ दिल्ली के बड़े स्कूल, एमिटी स्कूल की दो ब्रांच, डीपीएस, ग्रीन फील्ड स्कूल साकेत, डीपीएस आरके पुरम समेत कई स्कूलों की तलाशी पूरी की जा चुकी है. यहां पर जांच दस्ते को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

दिल्ली नोएडा के इन स्कूलों में मिली बम की खबर

डीपीएस द्वारका

डीपीएस वसंत विहार

डीपीएस नोएडा

दिल्ली संस्कृति स्कूल

अमेटी पुष्प विहार

मदर मैरी मयूर विहार

ग्रेटर नोएडा डीपीएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *