फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सातनपुर मण्डी में कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है। जिनके पूरे दिन मतगणना स्थल पर पास बनते रहे है। तहसील के अधिकारी, लेखपाल, कानून-गो व राजस्व कर्मी ड्यूटी में लगाये गये लोगों को पास बनाते रहे। साथ ही मीडिया सेंटर बनाया गया है। जहां कुर्सियों की व्यवस्था के साथ-साथ समाचार देखने के लिए एलईडी लगायी गई है। मण्डी में पहुंचने के लिए चार बैरिकेडिंग पास कर गुजरना होगा। जिसके लिए पास तैयार किये गये है। जिन लोगों के पास नहीं है। वह मण्डी में प्रवेश नहीं कर पायेगेंं। कैटरिंग कर्मियों के भी पास बनाये गये है। एलईडी, साउंड एवं अन्य कर्मचारियों की तैनाती की गई है उनके भी पास जारी किये गये है।
मण्डी में कर्मचारियों के लिए भी पास किये गये जारी
