अस्पाल परिसर में चारों तरफ झाडिय़ां, गंदगी का अम्बार, लगा दी आग
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र चिलसरा में भीषण गर्मी के दौर में पानी की एक बूंद को तरसते लोगों ने कहा साहब यहां दवाइयां तो मिलती मगर भीषण गर्मी के दौर में प्यास बुझाने के लिए पानी नहीं मिलता। इसे स्वास्थय विभाग के अधिकारियों की लापरवाही कहें या अनदेखी। सरकार जहां एक ओर स्वास्थय विभाग के रख रखाव तथा सुविधाओं के नाम पर लाखों रुपए का बजट उपलब्ध करा रही है, ताकि स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले मरीजों को आवश्यक सुविधाओं का लाभ मिलता रहे। अफसोस विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते मरीजों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया नहीं हो पा रही। जिससे उपकेंद्र पर आने आने वाले मरीजों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति नाराजगी है। प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र चिलसरा जहां चिकित्सक के स्थान पर फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवायें दे रहे है। भीषण गर्मी के दौर में प्यास बुझाने के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा। आसपास तथा दूर दराज के इलाको से आने वाले विभिन्न मरीजों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।
अस्पताल प्रांगण में बड़ी-बड़ी झाडिय़ां खड़ी है। इससे यह प्रतीक होता है कि यहां के जो जिम्मेदार है उन्हे साफ-सफाई से कोई मतलब नहीं है। अभी बाहर है चाहे झाडिय़ां अंदर क्यों न उगने लगे। सफाई कराने की बजाए झाडिय़ो में आग लगा दी। जिससे आसपास के वृक्ष चपेट में आ गये और इमारात को भी उडऩे वाले धुंऐ से नुकसान पहुंचा। स्थानीय लोगों ने स्वास्थय विभाग के उच्चाधिकारियों से प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र चिलसारा में आने वाले मरीजों को शीतल जल उपलब्ध कराए जाने की मांग की।
चिलसरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पीने के पानी के पड़े लाले, मरीज परेशान
