Headlines

ग्रामीणों का लाखों रूपये लेकर फरार हुई पीसीएल कंपनी

*महिलाओं के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय के सामने दिया धरना

*सहारा और पीसीएल कंपनी से भुगतान कराने की मांग

बहराइच समृद्धि न्यूज़ विकास खंड मिहिपुरवा के थारू जनजातीय ग्रामीण बुधवार को डीएम कार्यालय पहुंचे। सभी ने डीएम कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। डीएम को ज्ञापन सौंपकर पीसीएल और सहारा कम्पनी में जमा धन वापस दिलाए जाने की मांग की। सभी का कहना है सैकड़ों लोगों का कई लाख रूपये फंसा हुआ है। विकास खंड मिहिपुरवा के थारू जनजातीय गांव आंबा, बर्दिया और विशुनापुर के ग्रामीण बुधवार को डीएम कार्यालय पहुंचे। यहां पर सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी का कहना है कि सहारा और पीसीएल कंपनी में उन सभी का रूपये जमा किया गया। 200 से अधिक लोगों का लाखों रूपये जमा करा लिया गया। अब उन्हीं का रूपये वापस नहीं किया जा रहा है। जबकि सभी ने मेहनत और मजदूरी कर भविष्य के लिए रूपए जमा किया था। इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सभी ने जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र को ज्ञापन देकर जमा रूपये वापस दिलाए जाने की मांग की। इस दौरान राम प्यारी, पार्वती, राम प्रसाद, सीता देवी, मक्कू, सुरेश राना, मनी राम, चेतानी देवी, दीपक, माया देवी, प्रियंका समेत अन्य शामिल रहे।

सभी ने दिया शपथ पत्र गांव से 100 किलोमीटर की दूरी तय कर जिला मुख्यालय ग्रामीण पहुंचे। सभी ने शिकायत की नोटरी बनवाई। इसके बाद डीएम को जमा धन का शपथ पत्र भी सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *