फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी के द्वारा मोहम्मदाबाद ब्लाक के तकीपुर में हुई पीडीए चौपाल का आयोजन हुआ। रविवार को ग्राम तकीपुर में पीडीए पंचायत में मोहम्मदाबाद के नगर मनोज यादव द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। गिहार बस्ती में हुई पीडीए चौपाल में आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे। पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने भाग लिया। हमें सबसे जरूरी कार्य अपने वोट की निगरानी करना है और उसके लिए यहां के समाज को शिक्षित होना पड़ेगा एवं जागरूक होकर के अपने परिवार के जितने भी वोट हो उनका नाम वोटर लिस्ट में चढ़वाना आवश्यक होगा, तभी आप आने वाले समय में अपने वोट की ताकत से अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव कर सकते हैं। साथ ही जितेन्द्र यादव सिरौली वाले ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने कहा कि पीडीए की संख्या देश में सबसे अधिक है और अगर यह समाज एकजुट हो गया तो भाजपा की पूंजीवादी सरकार एक कदम भी नहीं चल सकती। ऐसे में पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक समाज को समाजवादी पार्टी के झंडे के नीचे आकर अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करना होगा, तभी वह आगे की लड़ाई आप लोगों के लिए लड़ सकेंगे। इस अवसर पर जिला महासचिव जहान सिंह लोधी ने गिहार बस्ती में उनके हक और अधिकारों को विस्तार पूर्वक समझाया। इस मौके पर अशोक कठेरिया, आशीष शर्मा, अशर्फीलाल दिवाकर, धर्मवीर गिहार, गोपी गिहार, विक्रांत गिहार, आयुष यादव, अभिषेक यादव आदि लोग मौजूद रहे।
तकीपुर में चौपाल लगाकर पीडीए जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
