2027 में बनेगी सपा की सरकार: उर्मिला राजपूत
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सपा मुखिया के निर्देशानुसार प्रदेश में पीडीए जन पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। भोजपुर विधानसभा में जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव व जिला महासचिव इलियास मंसूरी के नेतृत्व में ग्राम फरीदपुर, ढिपिन, बेहटा, न0 रघोल, राजेपुर पप्पा मण्डल एंव मूसाखिरिया में पीडीए जन-पंचायतों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत रहीं। आयोजित जन-पंचायतों में बड़ी संख्या में भीड़ रही। उर्मिला राजपूत ने कहा कि प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है आने वाले समय में ये बदलाव होकर रहेगा और प्रदेश में प्रचंड बहुमत से अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध चरम पर है, महंगाई और रोजगार के नाम पर सरकार कोई बात ही नहीं करना चाहती। सरकार के पास देश और प्रदेश के विकास के लिए न कोई योजना है न कोई विजन, पढ़े-लिखे युवा नौकरी की तैयारी करते-करते ओवर-एज हो रहे हैं। इस मौके पर घनश्याम यादव, गया सिंह यादव, महेन्द्र सिंह यादव, जसबन्त सिंह शाक्य, आत्माराम, शिवराम सिंह, भूरे शाक्य, आशीष राजपूत, इन्द्रेश सिंह राजपूत, आदेश राजपूत, सामद खां, सन्तोष राजपूत, रामसेवक वर्मा, शिवनाथ सिंह, प्रदुम्न सिंह, श्यामू राठौर, विनोद कुमार, राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
पीडीए की जन पंचायत में उमड़ी भीड
