सैफई तहसील क्षेत्र के परासना में हुआ अंतिम कार्यक्रम, डॉ. अरविंद यादव रहे संयोजक
सैफई, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी द्वारा सामाजिक न्याय, आरक्षण की रक्षा और संविधान बचाओ अभियान के तहत चलाए गए पीडीए जनसंवाद पंचायत कार्यक्रम का समापन सोमवार को तहसील क्षेत्र के परासना स्थित आदर्श रामवेटी मैरिज हॉल में भव्य आयोजन के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं जसवंतनगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव मुख्य अतिथि रहे।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि “यह पीडीए की मीटिंग भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ है। भाजपा ने एनडीए बनाया था, समाजवादी पार्टी ने पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) बनाया है — क्योंकि आज सबसे अधिक शोषण इन्हीं वर्गों का हो रहा है।”उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व है, यहां तक कि जब पार्टी की नींव पड़ी थी, तब डॉ. राम मनोहर लोहिया जैसे वैश्य समाज के ऊंची जाति के लोग भी शोषितों के साथ खड़े थे। “आजादी के बाद सबसे ज्यादा शोषण PDA समाज का हुआ है। अगर सरकारें सही चलतीं, जैसे नेताजी और अखिलेश यादव के समय चलीं, तो गरीबों की स्थिति बेहतर होती।”
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि “आज झूठे मुकदमे, एफआईआर, जेलों में हत्याएं — यह सब पीडीए समाज के साथ हो रहा है। मुसलमान, यादव या अन्य पिछड़े वर्ग के नाम देख कर वोटर लिस्ट से नाम काट दिए जा रहे हैं। यह सरकार अब तक की सबसे बेईमान सरकार है।”
उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा कि “संत जैसे कपड़े पहनने वाले बाबा भी झूठ बोलते हैं। मोदी और योगी का टीवी प्रचार पूरी तरह झूठा है। दो करोड़ रोजगार, काला धन — सब वादे झूठे निकले। कर्ज माफ किए गए तो पूंजीपतियों के, गरीबों के नहीं।”
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के स्कूल बंद कर रही है, जबकि समाजवादी सरकार में शिक्षा और सिंचाई दोनों नि:शुल्क थीं। “हमारे समय में टेल तक पानी पहुंचता था, अब कमीशनखोरी का बोलबाला है। गुजरात से ठेकेदार आते हैं और भ्रष्टाचार करके पुल गिराते हैं।”
तहसील, थानों और बिजली विभाग में भ्रष्टाचार पर भी शिवपाल ने तीखा हमला बोला और कार्यकर्ताओं से कहा कि “भ्रष्टाचारियों के नाम लिख लो, तारीख लिख लो, समय आएगा तो सबका हिसाब होगा।”
कार्यकर्ताओं से 2027 की तैयारी अभी से शुरू करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि “अपने-अपने पोलिंग बूथ की वोटर लिस्ट जांचो, वोट न कटे, इसका ध्यान रखो। पार्टी की ओर से भेजे गए प्रपत्रों को देखो और जिम्मेदारी से कार्य करो।”
इस मौके पर कार्यक्रम में उदय भान सिंह यादव पीडीए पंचायत प्रभारी, इटावा, जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य, महामंत्री वीरू भदौरिया, डॉ. अरविंद यादव कार्यक्रम संयोजक व जिला पंचायत सदस्य, राजवीर बाबा, रामनरेश यादव जसवंतनगर विधानसभा अध्यक्ष, आनंद उर्फ बबलू यादव जिला सचिव, आशीष राजपूत, सीमा यादव, सीमा पाल, रामफल वाल्मीकि, प्रेम सागर जाटव जिला पंचायत सदस्य, संतोष शाक्य, बलवीर सिंह यादव प्रदेश अध्यक्ष, यूपी जल निगम कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन, अवनीश शर्मा वैदपुरा और गणेश फौजी सहित कई पदाधिकारी, महिला कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय बदहाली पर भी बोले शिवपाल यादव
विश्वविद्यालय में अच्छे डॉक्टर तो हैं, लेकिन अफसर जिम्मेदारी नहीं निभा रहे। मरीजों को दवा तक नहीं मिल रही, इलाज सही नहीं हो रहा। समाजवादी सरकार के वक्त कुलपति सुबह-शाम राउंड लेते थे, अब बस वसूली हो रही है। घटिया दवाएं आती हैं, लखनऊ तक कमीशन जाता है।
पहले छोटे ठेकेदारों को काम मिलता था, अब गुजरात से कंपनियां बुलाकर ठेके दिए जा रहे हैं। शासन और स्वास्थ्य व्यवस्था का यही हाल है।”