नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा की मासिक बैठक एवं पीडीए चर्चा चौपाल का आयोजन सपा अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष साजिद अली खान के सिरमौरा बांगर आवास पर आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष साजिद अली खान ने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा समाज में जहर घोलने की बात कही और अल्पसंख्यक सभा को आगामी चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कड़ी मेहनत करने का आवाह्न किया। कार्यक्रम के प्रभारी जिला सचिव विजेंद्र सिंह यादव प्रधान मौजूद रहे। बाबा साहब वाहिनी के जिलाध्यक्ष अमन सूर्यवंशी ने सबको साथ लेकर २०27 के मिशन को हर हाल में सफल बनाने की अपील करते हुए जुट जाने की बात कही। इस मौके पर जिला महासचिव मुजाहिद अंसारी, कमल हसन, फैजान खान, जाहर सिंह यादव, अश्विनी यादव, मुशीर खान, बली मोहम्मद, सलमान पठान, दीपक बौद्ध, अनीश, फारूक अली, नासिर खान, श्रीकृष्णा गौतम, आशू यादव, शरीफ खान, एहसान खान, मोईन खान, नसरुद्दीन खान, आफताब, हनीफ खान, शाकिर सिद्दीकी आदि उपस्थिति रहे।
पीडीए समाज भाजपा सरकार में महसूस कर रहा है घुटन: साजिद अली खान
